बीकानेर.खाजूवाला विधानसभा सीट से भाजपा के डॉ. विश्वनाथ मेघवाल चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी व मंत्री गोविंद राम मेघवाल को हरा दिया है. इस सीट पर अबकी मुकाबला दिलचस्प था. प्रचार के दौरान यहां राज्य की दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस ने एड़ी चोट का जोर लगाया था, लेकिन आखिरकार क्षेत्र की जनता ने भाजपा को अपना समर्थन दिया और पार्टी प्रत्याशी विश्वनाथ मेघवाल जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. वहीं, 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल चुनाव जीते थे. उन्होंने भाजपा के डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को हराया था. यहां कुल करीब 1,97,877 मतदाता है और पिछले चुनाव में इस सीट पर कुल 77.5 फीसदी मतदान हुए थे. गौर हो कि इस सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है.
खाजूवाला सीट का 2018 का परिणाम :साल 2018 के विधानभा चुनाव में इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला हुआ था, जिसमें कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल चुनाव जीते थे. उन्होंने 31089 वोटों से भाजपा के डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को पराजित किया था.
इसे भी पढ़ें -Dudu, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : दूदू से सीएम के सलाहकार बाबूलाल नागर हारे, प्रेमचंद बैरवा को मिली जीत