राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bikaner : अतीत की तस्वीरों को दिखा रेलवे ने बयां किया बंटवारे का दर्द, प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़ - उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल

आजादी की पूर्व संध्या पर उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से बीकानेर रेलवे स्टेशन पर अतीत की तस्वीरों के जरिए बंटवारे के दर्द को बयां किया. साथ ही युवा पीढ़ी को उस वक्त की घटनाओं से रुबरु कराने का नवाचार किया गया है.

Bikaner railway division expressed the pain
Bikaner railway division expressed the pain

By

Published : Aug 14, 2023, 8:07 PM IST

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर मनाया गया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

बीकानेर.आजादी की पूर्व संध्या पर सोमवार को बीकानेर रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया. इसके तहत स्टेशनों पर अखंड भारत के विभाजन से संबंधित घटनाओं से लोगों को अवगत कराने के लिए चित्रों की प्रदर्शनी की लगाई गई. इसी कड़ी में बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर भी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने किया.

इस प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से विभाजन के दौरान हुए पलायन को दर्शाया गया. साथ ही युवा पीढ़ी को विभाजन के दौरान झेली गई कठिनाइयों के बारे में बताया गया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि देश की आजादी के ठीक एक दिन पहले हमारे देश को विचारधाराओं के आधार पर विभाजित कर दिया गया था. उसके बाद जगह-जगह दंगे शुरू हो गए थे, जिसमें भारी संख्या में लोगों की जानें गई थीं.

इसे भी पढ़ें - गलवान घाटी के शहीद की मां को ऐसा मिला सम्मान, छलछला गईं आखें, देखें VIDEO

उन्होंने कहा कि उन दंगों में शहीद हुए लोगों की याद और विभाजन से हुई पीड़ा को इस चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया, ताकि आज की पीढ़ी आजादी की कीमत को समझे. मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि पहली बार रेलवे की ओर से इस तरह के प्रयास किए गए हैं, जो अपने आप में एक सराहनीय कदम है.

सम्मानित किए गए स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन -इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया. साथ ही देशभक्ति गीत व नुक्कड़ नाटक के जरिए रेलवे यात्रियों को बलिदान और त्याग की कहानियां सुनाई गई. मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि ये प्रदर्शनी आगामी 31 अगस्त तक आमजनों के अवलोकन के लिए चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details