बीकानेर.आजादी की पूर्व संध्या पर सोमवार को बीकानेर रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया. इसके तहत स्टेशनों पर अखंड भारत के विभाजन से संबंधित घटनाओं से लोगों को अवगत कराने के लिए चित्रों की प्रदर्शनी की लगाई गई. इसी कड़ी में बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर भी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने किया.
इस प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से विभाजन के दौरान हुए पलायन को दर्शाया गया. साथ ही युवा पीढ़ी को विभाजन के दौरान झेली गई कठिनाइयों के बारे में बताया गया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि देश की आजादी के ठीक एक दिन पहले हमारे देश को विचारधाराओं के आधार पर विभाजित कर दिया गया था. उसके बाद जगह-जगह दंगे शुरू हो गए थे, जिसमें भारी संख्या में लोगों की जानें गई थीं.