बीकानेर. विधानसभा चुनाव से पहले एरिया डोमिनेसन अभियान के तहत बीकानेर जिला पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान इस अभियान में पुलिस ने 250 लोगों को गिरफ्तार किया है. रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में अभियान में कुल 170 टीमें गठित की गई, जिसमें 440 पुलिस अधिकारियों और जवानों ने 450 स्थानों पर दबिश दी.
दिनभर की गई कार्रवाई : अभियान में एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई. आर्म्स एक्ट के तहत दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया. बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि लम्बे समय से फरार चल रहे कुल 38 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है व अन्य प्रकरणों में न्यायालय की ओर से जारी वारंट के बाद फरार 119 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.