राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Big Action Of Bikaner Police : बीकानेर पुलिस ने 450 जगहों पर दी दबिश, 250 आरोपी गिरफ्तार - Area Domination Campaign of Bikaner Police

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है. शुक्रवार को बीकानेर जिला पुलिस ने दिन भर अलग-अलग जगहों पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने 250 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Big Action Of Bikaner Police
बीकानेर पुलिस ने 450 जगहों पर दी दबिश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2023, 8:42 PM IST

बीकानेर. विधानसभा चुनाव से पहले एरिया डोमिनेसन अभियान के तहत बीकानेर जिला पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान इस अभियान में पुलिस ने 250 लोगों को गिरफ्तार किया है. रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में अभियान में कुल 170 टीमें गठित की गई, जिसमें 440 पुलिस अधिकारियों और जवानों ने 450 स्थानों पर दबिश दी.

दिनभर की गई कार्रवाई : अभियान में एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई. आर्म्स एक्ट के तहत दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया. बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि लम्बे समय से फरार चल रहे कुल 38 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है व अन्य प्रकरणों में न्यायालय की ओर से जारी वारंट के बाद फरार 119 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें : Police Action in Dungarpur : 45 लाख के मसालों के साथ 10 लाख की शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

पढ़ेंः Jhalawar police action: कार से 11 लाख रुपए से अधिक की शराब जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

इसके अलावा 141 हिस्ट्रीशीटरों के घरों की तलाशी ली गई. एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि अभियान के तहत मुक्ता प्रसाद थाने के हिस्ट्रीशीटर दीपक को एक अवैध हथियार और 19 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, सीओ सदर शालिनी बजाज, सीओ सिटी हिमांशु शर्मा के साथ ही अलग-अलग थानों के थानाधिकारी और रेंज आईजी ऑफिस के अधिकारी भी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details