बीकानेर. जिले के बीछवाल थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने गुरुवार को अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा. साथ ही पुलिस ने अवैध तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया (Police arrested three illegal liquor smugglers) है.
बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया जानकारी मिली थी कि अवैध शराब हरियाणा से निर्मित करके गुजरात में तस्करी के लिए बीकानेर से ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही है. सूचना पर पुलिस ने नाकांबदी कर एक ट्रक को रूकवाया तो इसमें लकड़ी का बुरादा ऊपर रखा हुआ मिला और ट्रक में पार्टीशन किया हुआ था, संदिग्ध लगने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो लकड़ी के बुरादे के नीच अवैघ शराब की 510 पेटियां मिली. उन्होंने बताया पुलिस ने ट्रक चालक और ट्रक को पीछे एस्कॉर्ट करते हुए कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया.