राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ramdevra Mela 2023 : 'बाबा' की महिमा अपरंपार, सात समंदर पार से रामदेवरा मेले में सेवा के लिए आता है यह भक्त - Bikaner News

लोक देवता बाबा रामदेव के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था अपने आप में अनूठी है. बाबा रामदेव के मेले में लाखों की संख्या में पैदल यात्री और श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ऐसे ही एक भक्त हैं बीकानेर मूल के प्रदीप सूद जो पैदल यात्रियों की सेवा के लिए पिछले 30-35 सालों से लंदन से बीकानेर आ रहे हैं.

Devotees Come from Abroad
रामदेवरा मेले में सेवा के लिए आता है यह भक्त

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2023, 8:39 AM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

बीकानेर. लोक देवता बाबा रामदेव जी के प्रति आस्था पूरे देश-विदेश तक फैली है. भादवा महीने में देश के अलग-अलग कोनों से पैदल यात्रियों के यहां तक आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इन पैदल यात्रियों की सेवा के लिए सड़क किनारे मेडिकल कैंप, खाने के लिए लंगर और अन्य सेवाओं के लिए सेवादार भी पूरी भक्ति और उल्लास के साथ सक्रिय हैं. ऐसे ही बाबा रामदेव के एक भक्त मूल रूप से बीकानेर के रहने वाले प्रदीप सूद हैं, जो पिछले करीब 30-35 सालों से इंग्लैंड में रह रहे हैं, लेकिन हर साल सेवा के लिए बीकानेर आते हैं.

हर साल मेले के मौके पर आते हैं प्रदीप : बीकानेर मूल के प्रदीप साल 1980 में यानी आज से करीब 43 साल पहले ब्रिटेन चले गए और वहां लंदन में अपना खुद का कारोबार स्थापित किया. प्रदीप कहते हैं कि शुरुआत में 5-7 साल में यहां नहीं आया और अपना कारोबार स्थापित किया, लेकिन 1987 के बाद लगातार हर साल बीकानेर रामदेवरा मेले में सेवा से जुड़ने के लिए आता रहा हूं. हालांकि, कोरोना के बाद 2 साल सेवा नहीं लगी और एक साल कोरोना प्रोटोकॉल के चलते नहीं पए.

पढ़ें :Ramdevra Mela 2023: बाबा के दर्शन के लिए हर दिन आ रहे हजारों श्रद्धालु

बाबा लेते हैं परीक्षा : वे कहते हैं कि हर साल जैसे-जैसे मेले की तारीख नजदीक आती है, वैसे-वैसे मन में हिलोरे उठने लगती हैं, लेकिन बाबा अपने भक्त की परीक्षा लेता है. मेरे साथ भी ऐसा कई बार हुआ है. अब तो मैं भी बाबा से निवेदन कर चुका हूं कि मेरी परीक्षा लेना बंद करो और मुझे हर साल बिना किसी रूकावट के सेवा में बुलाया करो.

चार दशक से लगाई जा रही सेवा : रामदेवरा पद यात्रियों के लिए मित्र मंडल की ओर से लगाई जाने वाली यह सेवा करीब 40 साल से लगाई जारी है. सेवा से जुड़े सुशील थिरानी कहते हैं कि कोरोना के अलावा यह सेवा हर साल लगी है. करीब 5-7 दिन तक लगने वाली सेवा में पद यात्रियों के लिए भोजन, चाय, पानी, सहित सभी सुविधाएं होती हैं और बीकानेर से करीब 92 किलोमीटर दूर यह सेवा लगाई जाती है. बुधवार को बीकानेर से पद यात्रियों की सेवा के लिए सेवा संघ रवाना हुआ.

सुशील थिरानी कहते हैं कि हमारे ग्रुप में कई लोग हैं जो बीकानेर ही रहते थे, लेकिन अब धीरे-धीरे व्यापार के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं. मेले में सेवा के मौके पर ही बीकानेर आते हैं. प्रदीप सूद का उदाहरण देते हुए वे कहते हैं कि यदि बाबा रामदेव की कृपा नहीं हो तो लोग यहां पास से भी दर्शन के लिए नहीं आ पाते हैं और यह तो सात समंदर पार से लगातार आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details