राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेरः नवनिर्वाचित महापौर सुशीला कंवर ने संभाला कार्यभार - Newly elected mayor

बीकानेर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने रविवार को अपना कार्यभार संभाल लिया. केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की मौजूदगी में सुशीला कंवर ने अपना कार्यभार संभाला. इस दौरान भाजपा के ही उप महापौर राजेंद्र पंवार ने भी अपना कार्यभार संभाला.

Newly elected Mayor Sushila Kanwar Rajpurohit took charge, bikaner news, बीकानेर न्यूज
नवनिर्वाचित महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने संभाला कार्यभार

By

Published : Dec 1, 2019, 8:06 PM IST

बीकानेर. नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने रविवार को मुहूर्त के हिसाब से अपना कार्यभार संभाल लिया. इस दौरान उप महापौर राजेंद्र पंवार ने भी अपना कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालने से पहले महापौर सुशीला कंवर और नगर निगम में भाजपा के पार्षद सांसद के सेवा केंद्र पहुंचे. जहां केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सभी को संबोधित किया और सभी पार्षदों और महापौर और उप महापौर को संविधान की एक-एक प्रति भेंट की.

पढ़ेंःस्वच्छता सर्वेक्षण में उदयपुर की पिछली बार से बेहतर आएगी रैंक : उदयपुर महापौर

दोपहर बाद केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम के साथ नगर निगम पहुंची महापौर सुशीला कंवर और उप महापौर राजेंद्र पंवार ने अपना कार्यभार संभाला. इस दौरान शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य सहित अनेक भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने महापौर को कार्यभार संभालने की बधाई भी दी.

नवनिर्वाचित महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने संभाला कार्यभार

कार्यभार संभालने के बाद महापौर सुशीला कंवर ने पत्रकारों से बातचीत में अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए कहा कि शहर को साफ और सुंदर रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी और स्वच्छता सर्वेक्षण में बीकानेर का नाम आगे बढ़े, इसे लेकर वे प्रयास करेंगे. इस दौरान अपने निर्वाचन पर उन्होंने मंत्री अर्जुन राम का भी आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details