राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fire in Bikaner: काल भैरव मंदिर के नारियल गोदाम में लगी आग, मशक्कत के बाद काबू कर पाया दमकल - Shridungargarh Kal Bhairav temple

श्रीडूंगरगढ़ स्थित तोलियासर गांव के काल भैरव मंदिर में भयंकर आग लग गई (Shridungargarh Kal Bhairav temple). आग शुक्रवार तड़के मंदिर के नारियल गोदाम में लगी. जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दमकल लगी हुई है.

Fire in Bikaner
Fire in Bikaner

By

Published : Dec 23, 2022, 11:55 AM IST

बीकानेर. तोलियासर गांव स्थित प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर के नारियल गोदाम में शुक्रवार तड़के 3:00 बजे बाद लगी. धीरे धीरे लपटें तेज हुईं तो आग ने विकराल रूप धारण कर लिया (Shridungargarh Kal Bhairav temple). आग की लपटें देख आसपास के लोग मंदिर परिसर पहुंचे. फिर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची (Fire in Bikaner). आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग की सूचना के बाद तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे.

कालभैरव का प्रसिद्ध मंदिर-तोलियासर गांव में काल भैरव का प्रसिद्ध मंदिर है जिसे तोलियासर भैरव मंदिर के नाम से जाना जाता है. आसपास ही नहीं बल्कि दूर-दूर से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं. दरअसल भैरव बाबा को चढ़ाए जाने वाले नारियल को यहां गोदाम में रखा जाता है. इसके खोपरे को आरती के लिए प्रयोग में लाया जाता है.

पढ़ें- गर्म कपड़ों के बाजार में लगी आग, करोड़ों का नुकसान...एक दुकानदार जिंदा जला

शॉर्ट सर्किट से लगी आग-बताया जा रहा है कि मंदिर में प्रवेश करने के साथ ही दाहिनी ओर बने नारियल गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लगी. नारियल से आग जल्दी फैलती है ऐसे में गोदाम की एक दीवार को भी तोड़ा गया. फिर नारियल निकालने का प्रयास किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details