राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाइवे पर LPG सिलेंडर भरे ट्रक में लगी आग, पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - हाइवे पर LPG सिलेंडर भरे ट्रक में लगी आग

बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र के खारा औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई. हालांकि आग के चलते कोई जनहानि नहीं हुई है और ड्राइवर व क्लीनर भी सुरक्षित बच गए हैं. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

LPG cylinder truck caught fire on highway
हाइवे पर LPG सिलेंडर भरे ट्रक में लगी आग

By

Published : May 20, 2023, 10:11 PM IST

बीकानेर. जिले के जामसर थाना क्षेत्र के खारा औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा होने से बच गया. जानकारी के अनुसार एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. अच्छी बात यह थी कि आग सिर्फ ड्राइवर के केबिन में लगी थी. गनीमत यह रही कि आग ट्रक के पिछले हिस्से में नहीं पहुंची. वहां भरे एलपीजी गैस के सिलेंडर लदे हुए थे. श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में आग से ट्रक का केबिन, जिसमें ड्राइवर और क्लीनर बैठते हैं धू-धू कर जल गया.

ये भी पढ़ेंःधौलपुर में चलते ट्रक में लगी आग, बाल-बाल बचे चालक और खलासी, देखें VIDEO

आग पर बमुश्किल पाया काबूः मिली जानकारी के अनुसार भारत पेट्रोलियम के ट्रक के केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. अचानक लगी इस आग की घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और मौके पर आग बुझाने का प्रयास भी किया. इस दौरान अग्निशमन यंत्रों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. घटना के बाद दमकल भी मौके पर पहुंच गई थी. हालांकि उसके पहुंचने के पहले ही वहां मौजूद लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया और बड़ा हादसा टल गया.

ड्राइवर का केबिन बुरी तरह जल गयाःअचानक हाइवे पर हुई इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे जामसर थानाधिकारी इंद्र कुमार ने आग पर काबू पाने के प्रयासों को लेकर तत्परता दिखाई. जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया. पुलिस ने केबिन के हिस्से को गैस सिलेंडर वाले हिस्से से दूर कर दिया था. जामसर थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि केबिन में आग लगने के बाद तुरंत ही ड्राइवर और खलासी ने गाड़ी को किनारे किया और ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. दोनों ड्राइवर और क्लीनर पूरी तरह से सुरक्षित हैं. वहीं ट्रक का पिछला हिस्सा जिसमें सिलेंडर भरे हुए थे वह भी पूरी तरह से सुरक्षित है. दूसरी ओर इस भीषण आग के चलते आगे का केबिन जलकर खाक हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details