राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर लोकसभा सीट पर दिनभर की सियासी हलचल, जानिए एक ही खबर में

बीकानेर लोकसभा सीट पर एक बार फिर अर्जुन मेघवाल और देवी सिंह भाटी के बीच जारी तनाव की झलक देखने को मिली.

बीकानेर सीट पर दिनभर की सियासी हलचल

By

Published : Apr 20, 2019, 11:53 PM IST

बीकानेर. लोकसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे वैसे अब भाजपा और कांग्रेस का चुनावी प्रचार अभियान तेज हो गया है इसी बीच शनिवार को श्रीकोलायत के दौरे पर प्रचार के लिए पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल का पूर्व संभावनाओं के तहत देवीसिंह भाटी के समर्थकों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया.

कोलायत के गांव मंडाल चारणान में अर्जुन राम को काले झंडे दिखाकर विरोध करने वाले लोगों ने इस दौरान अर्जुनराम के खिलाफ नारेबाजी की तो वही पहले से ही मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अर्जुन मेघवाल और भाजपा के जिंदाबाद के नारे लगाए.

इसी बीच शनिवार को कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर अर्जुन मेघवाल के नामांकन को खारिज करने की मांग की. इस दौरान कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं ने कहा कि अर्जुन राम मेघवाल ने अपने नामांकन पत्र में आपराधिक मुकदमों के कॉलम में जानकारी नहीं दी है जो कि गलत है.

VIDEO: बीकानेर में भाजपा प्रत्याशी को दिखाए गए काले झंड़े

दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल लगातार दूसरे दिन खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे इस दौरान मदन गोपाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगे इसी बीच नामांकन निर्देशन पत्र की जांच के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय दो निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन खारिज किए हैं. अब बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं हालांकि नाम वापसी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की कुल कितने प्रत्याशी मैदान में रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details