राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव का आगाज 11 जनवरी से, देशी-विदेशी सैलानियों का होगा जमावड़ा

International Camel Festival 2024, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बीकानेर की पहचान बना इंटरनेशनल कैमल फेस्टिवल 11 से 14 जनवरी तक होगा. इस बार आइकंस ऑफ बीकानेर की थीम पर ऊंट उत्सव आयोजित होगा.

Bikaner Camel Festival 2024
Bikaner Camel Festival 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2023, 7:02 AM IST

बीकानेर. अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव का आयोजन 11 से 14 जनवरी तक किया जाएगा. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इस संबंध में आयोजित बैठक में कैमल फेस्टिवल की तारीख को लेकर जानकारी दी गई. जिला कलेक्टर ने बताया कि आगामी अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव- आइकंस ऑफ बीकानेर की थीम पर आयोजित किया जाएगा. इसमें स्थानीय कला, संगीत और संस्कृति में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले कलाकारों को इस उत्सव के माध्यम से एक वैश्विक मंच उपलब्ध करवाया जाएगा.

शास्त्रीय संगीत और नृत्य की प्रस्तुति : जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि ऊंट उत्सव में 11 जनवरी को क्लासिकल फॉर्म्स ऑफ आर्ट्स के संबंध में विशेष आयोजन किया जाएगा. इस दौरान शास्त्रीय संगीत व शास्त्रीय नृत्य से जुड़े कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी जाएंगी. उत्सव के दौरान 12 जनवरी को धरणीधर स्टेडियम में कला व संस्कृति का फ्यूजन शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोक कला संस्कृति के रंगों के साथ-साथ कंटेंपरेरी आर्ट भी जोड़ कर आयोजित होगा. इस दौरान स्थानीय व्यंजन भी इस शो के आकर्षण रहेंगे.

पढ़ें :Special : 15 सालों से जरूरतमंद अभ्यर्थियों को दी जा रही फ्री कोचिंग, RAS-2021 के TOP-10 में 4 ने बनाई जगह

रायसर में आयोजित होगी सेलिब्रिटी नाइट : सहायक निदेशक पर्यटन कृष्ण कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान रायसर में सेलिब्रिटी नाइट आयोजित की जाएगी. जिसमें अग्नि नृत्य के साथ-साथ एक विशेष सेलिब्रिटी को प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रायसर के धोरों में घुड़दौड़ और घोड़ों के नृत्य भी इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव में आकर्षण के विशेष केंद्र होंगे. कैमल फार्म में प्रतिवर्ष की भांति ऊंट दौड़ आयोजित होगी. कैमल फार्म में ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता ऊंट दौड़ प्रतियोगिता ऊंट डांस प्रतियोगिता एवं ऊंट पर कटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

लोगों की अधिकाधिक हो भागीदारी : बैठक में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि ऊंट उत्सव में देशी-विदेशी पर्यटकों की अधिक से अधिक भागीदारी रहे. इसके लिए प्लानिंग करते हुए तैयारियां समय पर करें और प्रचार प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाए. पर्यटन विभाग वेबसाइट, समस्त होटल वेबसाइट्स एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए. उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को हेरिटेज रूट कि सड़कों, रायसर रोड़ एवं मुख्य मार्गों सहित स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने पर्यटन विभाग को ऊंट दौड़ तथा हॉर्स रेसिंग प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र एवं राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए.

कई प्रतियोगिताएं आकर्षण केंद्र : जिला कलेक्टर ने बताया कि कैमल फेस्टिवल के दौरान काइट फ्लाइंग कंपटीशन का आयोजन भी किया जाएगा. जिला कलेक्टर ने ऊंट उत्सव के दौरान होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं को भी आकर्षक रूप देने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मेले के दौरान प्रतिदिन शहरी परकोटे में पैदल वॉक और तांगा राइड, हवेली संगीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्त कार्यक्रमों का जायजा लेने तथा इससे जुड़े समस्त तैयारियों प्रारंभ करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details