बीकानेर. राजस्थान बजट 2023 में हुईं घोषणआों में बीकानेर संभाग को भी कुछ मिला तो वहीं कुछ उम्मीदें पूरी नहीं हुईं. घोषणाओं को देखते हुए बीकानेर में भी बजट में कई लंबित मांगों के निराकरण की उम्मीदें थीं, लेकिन बजट में उसको लेकर निराशा ही देखने को मिली. आखिर क्या थी उम्मीदें और गहलोत के पिटारे से बीकानेर के लिए निकला ? यहां जानिए...
ये मिला बीकानेर संभाग को : पश्चिमी राजस्थान की जीवनदायिनी इंदिरा गांधी नहर के रखरखाव को लेकर बजट में प्रावधान करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की. इससे बीकानेर संभाग के किसानों को लाभ होगा. वहीं, बीकानेर के फूड बेस्ड इंडस्ट्री को देखते बीकानेर में एग्रो फूड पार्क स्थापना की घोषणा की गई है तो वहीं खाजूवाला में कपास मंडी और नोखा में सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय खोलने की घोषणा की गई है.
पढ़ें :Udaipur In Budget 2023: गहलोत के बजट पिटारे से उदयपुर संभाग के लिए निकला क्या? जानें यहां
व्यापारियों की अरसे से चल रही मांग को देखते हुए बीकानेर में इनलैंड कैंटर डिपो की घोषणा की गई है. वहीं, बीकानेर में बंधेज क्लस्टर प्रोत्साहन के लिए बजट निर्धारण की घोषणा बजट में मुख्यमंत्री ने की है और प्रदेश के अन्य जिलों की तरह बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में भी रोडवेज का केंद्रीयकृत बस स्टैंड बनाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा श्रीगंगानगर के सादुलशहर में भी रोडवेज बस स्टैंड बनाने की घोषणा की गई है.
किसानों के लिए की गई घोषणा से गंगानगर और हनुमानगढ़ में किसानों में थोड़ा उम्मीद जगी है, क्योंकि यह क्षेत्र पूरी तरह से किसान बेल्ट माना जाता है. ऐसे में मधुमक्खी पालन और किसानों को तारबंदी और खाला अनुदान को लेकर की गई घोषणाओं को किसानों ने सराहा है. बाकी बचे जिलों में वेद विद्यालय खोलने की मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप चूरू में वेद विद्यालय और हर संभाग में एक स्पोर्ट्स स्कूल की घोषणा की गई है. इसे चूरू जिले में खोलने की बात कही जा रही है.
वहीं, गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की मांग की जा रही थी और इस बजट में मुख्यमंत्री ने उसे पूरा करते हुए बीकानेर पश्चिम के मुरलीधर व्यास नगर में गर्ल्स कॉलेज की घोषणा की है, जिससे बीकानेर पश्चिम की उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं को काफी सहूलियत होगी. जबकि नापासर में भी कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है. बीकानेर में अल्पंख्यक विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय और छात्रावास का निर्माण किया कराया जाएगा.
बीकानेर में साइकिलिंग अकादमी के साथ ही सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में शूटिंग व तीरंदाजी की सुविधा के साथ ही बीकानेर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक भी बनाया जाएगा. इसके अलावा श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों में संस्कृत महाविद्यालय शुरू किए जाएंगे. पूगल (खाजूवाला), श्रीकोलायत-बीकानेर में नया आईटीआई खोला जाएगा. इसके साथ ही अनूपगढ़ श्रीगंगानगर ITI को 'सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस' के रूप में विकसित किया जायेगा.
नए थाने और सीओ कार्यालय : नया शहर थाना क्षेत्र से अलग करते हुए मुक्ता प्रसाद कॉलोनी क्षेत्र में एक नया थाना स्वीकृत किया गया है. वहीं, बीकानेर के कोलायत में हदा गांव में एक नया पुलिस थाना बनाने की भी घोषणा की गई है. इसके अलावा बीकानेर के गंगा शहर में उप अधीक्षक कार्यालय खोलने की घोषणा भी बजट में की गई है.
नए जिले से लेकर रेल फाटक सहित अन्य मांगों पर कुछ भी नहीं : वहीं, बीकानेर संभाग में अनूपगढ़ और सूरतगढ़ को नया जिला बनाने की मांग लंबे अरसे से लोग कर रहे थे. इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि शायद बीकानेर संभाग में एक और नए जिले की घोषणा हो सकती है, लेकिन बजट में ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई. लंबे अरसे से बीकानेर में रेल फाटक की समस्या से निजात को लेकर इस बार बजट से उम्मीद की जा रही थी, लेकिन चुनावी साल होने के बावजूद भी इस बजट में बीकानेर की सबसे बड़ी समस्या को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई.