बीकानेर.जिले में कोरोना के वैक्सीन का दूसरा चरण गुरुवार को बीकानेर में शुरू हुआ और संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई. गुरुवार को बीकानेर में राजस्व विभाग के 600 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को टीका लगाया गया. वैक्सीन लगवाने के बाद संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा और जिला कलेक्टर नमित मेहता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
बीकानेर में कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा चरण बीकानेर में गुरुवार को हेल्थ वर्कर्स ने सबसे पहले टीका लगवाया और अब दूसरे चरण में राजस्व विभाग के अधिकारी टीका लगवा रहे हैं. बीकानेर संभाग मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा और जिला कलेक्टर नमित मेहता ने दूसरे चरण में सबसे पहले टीका लगाकर उसकी शुरुआत की. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है और पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स ने लगाया है और अब रेवेन्यू ऑफिसर और मैंने खुद ने और जिला कलेक्टर ने भी लगवाया है. ऐसे में आप देख सकते हैं कि किसी भी तरह से कोई साइड इफेक्ट नहीं है और आगे आकर अब उन सभी लोगों को वैक्सीनेशन करवाना चाहिए. इन लोगों को इसको लगवाना है.
यह भी पढ़ें.SPECIAL : नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद जुर्माने का डर...ट्रैफिक रूल्स के लिए लोगों में बढ़ी 'जागरूकता'
बीकानेर में कोरोना के संक्रमण काल के दौरान अचानक बड़े मामलों पर माइक्रो लेवल पर काम करते हुए नियंत्रण कर चुके जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि एक वह भी समय था. जब कोरोना अचानक बढ़ गया था और हालात काफी विकट थे लेकिन उस स्थिति को भी हमने कंट्रोल किया और बीकानेर में कोरोना के शून्य रोगी रिपोर्ट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब वैक्सीनेशन का समय चल रहा है. इसको लेकर भी लोगों को जागरूकता रखनी चाहिए और किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार में नहीं पड़ते हुए हर व्यक्ति को वैक्सीनेट करवाना चाहिए जो उसके लिए पात्र है.
उन्होंने कहा कि बीकानेर में शुरुआती दौर में जरूर वैक्सीनेशन का काम थोड़ा धीरे था लेकिन अब 70 फीसदी से ज्यादा वैक्सीनेशन अचीवमेंट है और आने वाले समय में इसमें और ज्यादा सुधार आएगा. अगले चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स के रूप में पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी भी टीका लगाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर विभाग अध्यक्ष के माध्यम से इस को लेकर जागरूकता की जा रही है और इसमें काफी कुछ सफलता भी मिली है.