बीकानेर.पीबीएम अस्पताल ( PBM Hospital Bikaner ) के कोविड सेंटर में अव्यवस्थाओं की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर नमित मेहता औचक निरीक्षण करने अस्पताल पहुंचे. उनके देर रात अचानक पहुंचने पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर खासी नाराजगी जताई और व्यवस्थाओं में सुधार के दिशा निर्देश दिए. बता दें कि लगातार शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर खुद व्यवस्थाओं मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:बड़ी खबर : CISF की वर्दी में आए बदमाशों ने रोडवेज बस रोकी...फिर युवक से लूट ले गए 2.5 करोड़ के गहने
सफाई कर्मचारी मिला अनुपस्थित
पीबीएम अस्पताल के कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारी नहीं मिलने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जताई और एसएसबी इंचार्ज को नोटिस देने के निर्देश दिए. उन्होंने पीबीएम अधीक्षक को निर्देश दिए कि शिफ्टवार कितने अटेंड है व सफाई कर्मचारी, नर्सिंग स्टाफ का ड्यूटी चार्ट प्रस्तुत करें. उन्होंने सफाई कार्य में और अधिक सुधार लाने के निर्देश दिए. नर्सिंग कर्मचारी को कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी. साथ ही अधीक्षक को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पाबंद किया. इस दौरान अधीक्षक पीबीएम अस्पताल डॉ बी एल खजोटिया, सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गोपाल बिरदा मौजूद रहे.