बीकानेर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच जहां कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में लगी हुई है तो वहीं कांग्रेस के बागी अपनी ही सरकार के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. वहीं दूसरी और इस पूरे मामले में भाजपा देखो और इंतजार करो की भूमिका में नजर आ रही है. हालांकि, इस पूरे मामले पर कांग्रेस के जमीनी स्तर के नेता और कार्यकर्ताओं को इस बात का पूरा विश्वास है कि पार्टी में सब कुछ ठीक हो जाएगा और गहलोत सरकार पूरे 5 साल चलेगी.
वहीं दूसरी और कांग्रेसी नेता इस बात को भी मानते हैं कि इससे प्रदेश में कांग्रेस की छवि पर असर पड़ा है और निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को इसको लेकर दूसरे दल के नेताओं और आम जनता के बीच थोड़ा नीचा भी देखना पड़ता है. बीकानेर शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशिकांत शर्मा कहते हैं कि प्रदेश में चल रहा सियासी घमासान पार्टी के हित में नहीं है और सार्वजनिक मंच पर बात करने की बजाय घर की समस्या को घर में ही सुलझाना चाहिए. वही नेतृत्व करने वाले में बड़ी क्षमता होती है और उनको भी हर संतुष्ट और असंतुष्ट होने वाले का ध्यान रखना चाहिए.