राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

police action against cyber thug : भरतपुर से 8 ठग गिरफ्तार, तलाशी में मिले 3 लाख नकद, 80 ATM कार्ड और 10 QR कोड - भरतपुर में साइबर अपराधियों के खिलाफ एक्शन

जिले की डीएसटी, जुरहरा, सीकरी और खोह थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अलग अलग क्षेत्रों से 8 ठग को गिरफ्तार किया है. जबकि दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया है.

खोह थाना क्षेत्र से 4 ठग गिरफ्तार
खोह थाना क्षेत्र से 4 ठग गिरफ्तार

By

Published : Jul 10, 2023, 10:22 AM IST

भरतपुर. जिले की डीएसटी, जुरहरा, सीकरी और खोह थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अलग अलग क्षेत्र से 8 ठगों को धर दबोचा है. जबकि दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ठगों के पास से नकद 3 लाख, 36,100 रुपए, 80 एटीएम कार्ड, 10 क्यूआर कोड कार्ड, 23 बैंक पासबुक और ठगी में इस्तेमाल किया जाने वाला अन्य सामान जब्त किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ अलग अलग थानों पर मामला दर्ज कर गहनता से पूछताछ की जा रही है

जुरहरा से तीन ठग गिरफ्तार

जुरहरा से आधी रात को तीन ठग पकड़े :डीएसटी टीम प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार रात 11.30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव कंचननेर के पास कुछ लोग ओएलएक्स के माध्यम से लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. इस पर स्थानीय पुलिस और डीएसटी टीम ने रात 11.45 बजे दबिश दी. मस्जिद के पास चार संदिग्ध नजर आए, जो पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर जाहिद, नासिर और आशिक को धर दबोचा. जबकि एक अन्य आरोपी जंगल में भाग निकला. आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रुपए, 8 एटीएम, 8 मोबाइल, 3 सिम कार्ड जब्त किए गए हैं.

डीएसटी थाना क्षेत्र से एक ठग गिरफ्तार

20% कमीशन पर निकालता था रुपए :जयपुर की अपराध शाखा को सूचना मिली कि उड़कीमोहम्मदा में टाटा इंडिकैश का एटीएम लगा हुआ है, जिसका संचालन सौराव नाम का व्यक्ति कर रहा है. सूचना मिली की यह व्यक्ति एटीएम से कमीशन पर ठगी की राशि निकालता है. डीएसटी टीम और स्थानीय पुलिस रविवार को गांव के एटीएम पहुंची. जहां सौराव बैठा हुआ था. जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 1,41,000 रुपए नकद, 26 एटीएम कार्ड, 14 बैंक पासबुक और 10 चैक बुक मिली. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एटीएम से 20% के कमीशन पर ठगी की राशि निकाल कर देता है. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है.

खोह थाना क्षेत्र से 4 ठग गिरफ्तार

पढ़ें Watch Video: रुपये नहीं निकाल पाए, तो पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़ ले गए चोर

चार ठग व दो बालअपचारी निरुद्ध :खोह थाना पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि कल्याणपुर से खोह की तरफ 6-7 लोग पैदल पैदल जा रहे हैं. ये सभी लोग सेक्सटॉर्शन ऑनलाइन ठगी जैसे अपराधों में लिप्त हैं. सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई. वर्दी में पुलिस को देखकर सभी आरोपी भागने लगे लेकिन पुलिस ने पीछा कर सभी को पकड़ लिया. इनमें उन्नस खान, शौकत, अजरू और इरसाद को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो बाल अपचारियों को निरुद्ध कर दिया. आरोपियों के कब्जे से 30 एटीएम कार्ड, दो फिंगर स्कैनर, 5 फर्जी सिम, एक बैंक पासबुक, 6 चैकबुक, 74,500 रुपए नकद और ठगी में इस्तेमाल की जाने वाली विभिन्न सामग्री जब्त की. पुलिस सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है. भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि यह सभी आरोपी ओएलएक्स, ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन जैसे अपराधों में लिप्त हैं. जिले में आगे भी साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details