बीकानेर. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस ग्रीन कॉरिडोर 764 के हाइवे (भारतमाला) के निर्माण कार्य की पोल मानसून पूर्व की बारिश ने खोल दी. प्रदेश के अन्य जिलों की तरह बीकानेर में भी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है. बीकानेर के महाजन से जैतपुर और शेरपुरा के बीच जगह-जगह सड़क पानी में बह गई. सड़क के किनारे क्षतिग्रस्त हो गए.
महाजन के कई गांवों जैतपुर, चक नोहड़ा, छिल्ला तथा शेरपुरा के पास से एक्सप्रेस हाइवे गुजरता है. इसके निर्माण का कार्य पिछले करीब एक साल से चल रहा है. पिछले दो दिनों से क्षेत्र में हुई बारिश से जैतपुर व शेरपुरा के आसपास सड़क कई किलोमीटर तक बह गई. कई जगह बने पुल भी पानी भरने से जाम हो गए. वहीं जमीन में भराव नहीं होने से सड़क में कई जगह कटाव आ गया.