राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bhai Dooj 2023 : 15 नवंबर को मनाया जाएगा पर्व, बहन-भाई के लिए है विशेष महत्व

Bhai Dooj 2023 Rituals, कार्तिक शुक्ल द्वितीया को यम द्वितीया यानी भाई दूज कहा जाता है. इस दिन पांच दिवसीय दीपोत्सव की पूर्णाहुति होती है. भाई दूज के दिन भाई बहन के घर जाकर भोजन करता है और बहन को उपहार भेंट करता है.

Bhai Dooj 2023 Date
Bhai Dooj 2023 Date

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2023, 4:37 PM IST

बीकानेर. धनतेरस से शुरू हुआ दीपोत्सव का क्रम पांचवें दिन भाई दूज तक चलता है. बहन अपने भाई की दीर्घायु की कामना के लिए इस उत्सव को मनाती है. कार्तिक शुक्ल द्वितीया यानी भाई दूज को 5 दिवसीय दीपोत्सव की पूर्णाहुति होती है. हालांकि, इस बार ये पर्व दो अमावस्या तिथि होने के चलते 6 दिन का हो गया. इस बार भाई दूज का पर्व 15 नवंबर को होगा. रक्षाबंधन की तरह भाई दूज का पर्व भी बहन और भाई के प्यार और स्नेह का प्रतीक है. भाई दूज को शास्त्रों में यम द्वितीया भी कहा गया है. भाई दूज का पर्व यमराज और उनकी बहन यमुना से जुड़े हुए एक प्रसंग के बाद मनाया जाने लगा.

यमदुतिया स्नान की शुरू हुई परंपरा :भाई दूज के दिन यमद्वितीय स्नान यानी कि यमुना नदी में भाई स्नान करता है. मान्यता है कि यमराज भी जब पृथ्वी पर आए थे तो उन्होंने यमुना नदी में स्नान किया था और बहन के घर भोजन किया था. पंचांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि दीपोत्सव के दौरान पांच दिन तक शाम को घर के आगे चतुवर्ती दीपक जलाने से यमराज प्रश्न होते हैं और आयु वृद्धि होती है.

पढ़ें. भाई दूज : राजस्थान का 'अपना घर आश्रम' 22 साल में 11 हजार से अधिक भाई-बहनों का करा चुका है मिलन

शास्त्र अनुसार पौराणिक कथा :किराडू कहते हैं कि शास्त्रों में इस बात का प्रसंग है कि भगवान यमराज कार्तिक शुक्ल द्वितीया को यमुना जी के घर यमुना नदी में स्नान के बाद भोजन करने गए थे. बहन के घर जाते समय उन्होंने नरक में निवास करने वाले जीवों को मुक्त कर दिया था. इस दिन यमराज ने अपनी बहन यमुना को इस बात का भी वचन दिया था कि जो भी भाई आज के दिन अपनी बहन के घर जाकर इस परंपरा का निर्वहन करेगा, उसको कभी उनका भय नहीं होगा. तभी से भाई दूज के दिन बहन के घर जाकर भाई भोजन करता है और इस दिन ही यमद्वितीया स्नान की परंपरा शुरू हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details