राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हॉस्पिटल तक आकर भी मीडिया के सामने निरीक्षण से बचते दिखे मंत्री बीडी कल्ला - बीकानेर खबर

प्रदेश के अस्पतालों में नवजातों की हो रही मौतों के मामले में राजनीति भी पूरे उबाल पर है. जिसके चलते मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला किसी भी विवाद में फंसने से बचते नजर आए.

बीडी कल्ला खबर, BD Kalla news
बीडी कल्ला बीकानेर के दौरे पर

By

Published : Jan 8, 2020, 1:24 AM IST

बीकानेर. एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बीकानेर पहुंचे ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला कोटा में हो रही बच्चों की मौतों के मामले को लेकर यहां किसी भी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी से बचते नजर आए. मंत्री कल्ला पीबीएम अस्पताल के बाहर रैन बसेरे में पहुंचे और जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया. लेकिन मीडिया की मौजूदगी में शिशु अस्पताल के निरीक्षण के लिए नहीं गए.

हॉस्पिटल तक आकर भी मीडिया के सामने निरीक्षण से बचते दिखे मंत्री बीडी कल्ला

वहीं अब इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए कल्ला ने मीडिया से अस्पताल के निरीक्षण पर कहा कि वे अपने हिसाब से जाएंगे. गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कोटा में अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया को बयान दिया था. जिसके बाद विपक्ष ने सरकार को पायलट के बयान को आधार बनाकर घेरा.

पढ़ें: बीजेपी वाले एक धर्म का देश बनाना चाहते हैं : अमीन खान

हालांकि, मीडिया को निरीक्षण की मनाही के बाद कल्ला ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. लियाकत अली गौरी, अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही, शिशु अस्पताल के विभागाध्यक्ष डॉ. जीएस सेंगर के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने जनाना अस्पताल की नई बिल्डिंग में अस्पताल को शुरू करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए. साथ ही शिशु अस्पताल में संसाधनों को सही हालत में रखने को लेकर निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details