बीकानेर. एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बीकानेर पहुंचे ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला कोटा में हो रही बच्चों की मौतों के मामले को लेकर यहां किसी भी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी से बचते नजर आए. मंत्री कल्ला पीबीएम अस्पताल के बाहर रैन बसेरे में पहुंचे और जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया. लेकिन मीडिया की मौजूदगी में शिशु अस्पताल के निरीक्षण के लिए नहीं गए.
वहीं अब इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए कल्ला ने मीडिया से अस्पताल के निरीक्षण पर कहा कि वे अपने हिसाब से जाएंगे. गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कोटा में अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया को बयान दिया था. जिसके बाद विपक्ष ने सरकार को पायलट के बयान को आधार बनाकर घेरा.