बीकानेर.जिले में नामांकन का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार को बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में डॉ.बीडी कल्ला ने नामांकन भरा. कल्ला ने अपना पर्चा दोपहर 12.22 बजे भरा है. वहीं, नोखा सीट से पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी ने भी नामांकन दाखिल किया है.
नामांकन दाखिल करने के बाद डॉ बीडी कल्ला ने इंदिरा गांधी पार्क में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने कई सौगातें दी हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री होने के नाते पूरे प्रदेश में विकास कार्य कराया है, लेकिन बीकानेर उनके लिए हमेशा प्राथमिकता पर रहेगा. इस दौरान उन्होंने एकजुट होकर चुनाव लड़ने और जीतने की बात कही. इस दौरान शहर अध्यक्ष और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी यशपाल गहलोत भी मौजूद रहे.
पढ़ेंः Rajasthan Election 2023: भाजपा ने तीसरी सूची की जारी, 58 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
सुशीला डूडी ने भरा नामांकनःवहीं, नोखा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. इसी प्रकार डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत ने भी गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले कार्यकर्ताओं की एक सभा भी हुई.
आज CM बीकानेर मेंःगुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नोखा में सुशील डूडी के समर्थन में जहां सभा को संबोधित करेंगे. वहीं इसके बाद देशनोक में कोलायत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी के समर्थन में सभा करेंगे. देशनोक करणी माता मंदिर में दर्शन और सभा के बाद मुख्यमंत्री बीकानेर आएंगे और शाम को बीकानेर के गंगा शहर में बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा की संयुक्त रूप से रखी गई जनसभा को संबोधित करेंगे.
पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election 2023: मारवाड़ में वसुंधरा राजे ने शुरू किया चुनाव प्रचार, पुष्पेंद्र सिंह राणावत की नामांकन रैली में हुई शामिल
डेमेज कंट्रोल का भी समयःमुख्यमंत्री बीकानेर में करीब 2 घंटे तक सर्किट हाउस में रहेंगे. माना जा रहा है कि गंगाशहर सभा में जाने से पहले मुख्यमंत्री बीकानेर में बीकानेर पूर्व और पश्चिम में टिकट वितरण के बाद उपजे असंतोष को शांत करने के लिए कुछ लोगों से मिलकर डैमेज कंट्रोल की कवायद भी कर सकते हैं.