बीकानेर.जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के प्रयास का एक मामला सामने आया है. जानकारी मिलने के बाद कोलायत थानाधिकारी और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया, साथ ही आरोपियों की तलाश करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. वहीं अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. बता दें कि अज्ञात लोगों ने देर रात प्रतिमा के पास टायर जलाकर प्रतिमा को काला कर दिया था, साथ ही आरोपियों की ओर से की गई इस घटना के बाद लोगों में खासा आक्रोश है.
फिलहाल पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी की ओर से घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. इस दौरान आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से मिले.