राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास...आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - कोलायत थाना क्षेत्र बीकानेर

बीकानेर के कोलायत थाना क्षेत्र में बुधवार रात डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के प्रयास का मामला सामने आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कोलायत थानाधिकारी व पुलिस प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल का जायजा लिया, साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश की जा रही हैं.

बीकानेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, bikaner news, rajasthan news
जिले में डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास

By

Published : Oct 29, 2020, 4:11 PM IST

बीकानेर.जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के प्रयास का एक मामला सामने आया है. जानकारी मिलने के बाद कोलायत थानाधिकारी और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

जिले में डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास

इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया, साथ ही आरोपियों की तलाश करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. वहीं अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. बता दें कि अज्ञात लोगों ने देर रात प्रतिमा के पास टायर जलाकर प्रतिमा को काला कर दिया था, साथ ही आरोपियों की ओर से की गई इस घटना के बाद लोगों में खासा आक्रोश है.

फिलहाल पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी की ओर से घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. इस दौरान आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से मिले.

पढ़ें:बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों ने एकलपीठ के आदेश के विरुद्ध पेश की अपील

बीकानेर में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान जारी, दुकानदार ने CMHO को दी धमकी...

त्योहारी सीजन को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से खाद्य पदार्थो में मिलावट को रोकने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. सरकार की ओर से चलाए गए अभियान के तहत बीकानेर में चिकित्सा विभाग की टीम कई दुकानों पर कार्रवाई की. जिसमें टीम ने दुकानों से सैंपल एकत्र किए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. शहर में दूध, दही और मिठाइयों की दुकानों पर विभाग की टीम ने निरीक्षण किया और सैंपल लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details