राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special: अब राजस्थान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगी बच्चों की दक्षता की जांच - ETV bharat Rajasthan

कोरोना से प्रभावित शैक्षणिक व्यवस्था को अब एक बार फिर से बहाल व दुरुस्त (Campaign for improving educational system) करने को राज्य सरकार की ओर से विशेष पहल की गई. सरकार ने छात्रों के लर्निंग गैप की भरपाई के लिए "शिक्षा में बढ़ते कदम" अभियान की शुरुआत की, जिसकी पहली दक्षता परीक्षा 3 से 5 नवंबर तक होगी. जिसमें प्रदेश के लाखों विद्यार्थी भाग लेंगे.

check proficiency of children in Rajasthan
राजस्थान में बच्चों की दक्षता की होगी जांच

By

Published : Oct 28, 2022, 2:22 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 9:27 AM IST

बीकानेर.कोरोना के चलते विद्यार्थियों को पिछले दो सालों में हुए शैक्षिक नुकसान की भरपाई (compensation for educational loss) के लिए शिक्षा विभाग ने जुलाई में "शिक्षा में बढ़ते कदम" अभियान की शुरुआत की थी. जिसका मकसद विद्यार्थियों के लर्निंग गैप को (Moving steps in education of Rajasthan) भरना था. शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षिक सत्र 2022-23 में इस अभियान की शुरुआत की गई. जिसकी लॉन्चिंग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की (CM Ashok Gehlot launched) थी.

सीएम ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया था, जिसे प्रदेश के सभी शिक्षकों ने डाउनलोड किया और इसके जरिए बच्चों को विषय संबंधी अपडेट दिए जाते रहे. साथ ही कोरोनाकाल में विद्यार्थियों को हुए शैक्षिक नुकसान की भरपाई के लिए तीन महीने के लिए ब्रिज कोर्स की शुरुआत की गई. यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य किया गया. जिसका एक मात्र उद्देश्य विद्यार्थियों के लर्निंग गैप को भर उन्हें अपग्रेड करना था.

राजस्थान में बच्चों की दक्षता की होगी जांच

वहीं, अब अभियान के तहत आगामी 3 से 5 नवंबर तक विद्यार्थियों की दक्षता परीक्षा होगी. साथ ही बताया गया कि इस परीक्षा में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे. जिनके हिंदी, गणित और अंग्रेजी के स्तर की जांच होगी. इधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अभियान को लेकर बनाए गए प्रकोष्ठ की सेक्शन ऑफिसर तमन्ना ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल बच्चों को उनकी समझ के स्तर को अपडेट का है. ताकि कोरोनाकाल में शैक्षणिक व्यवस्था को हुए नुकसान को फिर से दुरुस्त किया जा सके.

इसे भी पढ़ें - SPECIAL : राजस्थान में प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षा के मर्जर की तरफ बढ़ते कदम...प्रारंभिक शिक्षा निदेशक का पद रिक्त, UCEEO को अधिकार

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के स्टाफ ऑफिसर व इस अभियान की प्रोग्रामिंग को देख रहे अरुण शर्मा ने कहा कि यह किसी तरह की कोई परीक्षा नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों की दक्षता के स्तर को जांचा जा रहा है. इस अभियान को इसलिए शुरू किया गया है, ताकि बच्चे खुद में आए लर्निंग गैप की तथाशीघ्र भरपाई कर सके. उन्होंने आगे बताया कि इसके लिए बच्चों को अतिरिक्त समय भी जरूरत नहीं है, क्योंकि हमने शिक्षा को मनोरंजक बनाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि 3 से 5 नवंबर तक होने वाले दक्षता आकलन को लेकर प्रश्न पत्र बन गए हैं. जिसे प्रदेश के सभी स्कूलों में भिजवाया जा रहा है.

शर्मा ने कहा कि इस अभियान की खास बात यह है कि इसमें बच्चों के साथ ही शिक्षकों का भी पूरा ध्यान रखा गया है. जिससे उनका कार्यभार कम हुआ है. उन्होंने कहा कि परीक्षा के बाद शिक्षकों को कॉपी जांचने जैसा कोई काम नहीं करना होगा, बल्कि मोबाइल ऐप के माध्यम से ही हर बच्चे को उत्तर पुस्तिका मिल जाएगी. जिसे केवल अपलोड करना होगा. इसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का काम शुरू होगा और वह हर बच्चे के हल किए गए प्रश्नों के उत्तर के आधार पर उनकी दक्षता का आकलन करेगा. इसके बाद शिक्षक व बच्चों के साथ ही अभिभावकों को भी व्हाट्सएप्प के जरिए रिपोर्ट कार्ड भेजा जाएगा.

Last Updated : Nov 3, 2022, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details