बीकानेर. सेना की छावनी में गुरुवार को एक जवान ने आत्महत्या (Jawan died by suicide in Bikaner) कर ली. जवान ने रजिस्टर में एक सुसाइड नोट भी छोड़ रखा था जिसमे (Jawan suicide due to depression) खुद के डिप्रेशन में होने की बात भी लिखी थी. खुदकुशी की सूचना पर अन्य जवान भी मौके पर जुट गए. जवान के शव को मिलिट्री अस्पताल में रखवाया गया है. मामले की सूचना मृत जवान के परिजनों को दे दी गई है.
जयपुर रोड पर स्थित सैन्य छावनी में तैनात जवान मनदीप सिंह ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पर दूसरे जवान भी मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को सूचना दी. कुछ ही देर में सेना के बड़े अफसर भी मौके पर पहुंच गए. जवान मनदीप सिंह के पास एक कोच का जिम्मा था. फिलहाल जवान के शव को मिलिट्री अस्पताल में रखवाया गया है जहां से पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.