बीकानेर. प्रदेश में कोटा, बीकानेर और जोधपुर सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में नवजात बच्चों की मौत के मामले में बीजेपी पूरी तरह से प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बीकानेर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बैड गवर्नेंस का नतीजा है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत गुड गवर्नेंस की बात कहते हुए सत्ता में आए थे. लेकिन अब यह साफ हो गया है कि प्रदेश में गुड गवर्नेंस नाम की कोई चीज नहीं है और सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत के बाद भी सरकार जिस तरह से गैर जिम्मेदार व्यवहार अपना रही है वह बैड गवर्नेंस का परिणाम है.
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बयान का हवाला देकर मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते और उपमुख्यमंत्री ने भी यही बात कही है. उन्होंने कहा कि बीकानेर का मल्टी सुपर स्पेशलिटी सेंटर बने 1 साल से ऊपर हो गया है, लेकिन सरकार उसे शुरू नहीं कर पाई.