राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अर्जुन राम मेघवाल ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा- बच्चों की मौत बैड गवर्नेंस का नतीजा - Arjun Ram Meghwals statement

प्रदेश में कोटा और बीकानेर सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में नवजात बच्चों की मौत के मामले में भाजपा प्रदेश सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हो गई है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बैड गवर्नेंस का नतीजा है. ​​​​​​​

अर्जुन राम मेघवाल, Arjun Ram Meghwal
अर्जुन राम मेघवाल

By

Published : Jan 6, 2020, 11:24 PM IST

बीकानेर. प्रदेश में कोटा, बीकानेर और जोधपुर सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में नवजात बच्चों की मौत के मामले में बीजेपी पूरी तरह से प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बीकानेर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बैड गवर्नेंस का नतीजा है.

अर्जुन राम मेघवाल ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत गुड गवर्नेंस की बात कहते हुए सत्ता में आए थे. लेकिन अब यह साफ हो गया है कि प्रदेश में गुड गवर्नेंस नाम की कोई चीज नहीं है और सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत के बाद भी सरकार जिस तरह से गैर जिम्मेदार व्यवहार अपना रही है वह बैड गवर्नेंस का परिणाम है.

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बयान का हवाला देकर मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते और उपमुख्यमंत्री ने भी यही बात कही है. उन्होंने कहा कि बीकानेर का मल्टी सुपर स्पेशलिटी सेंटर बने 1 साल से ऊपर हो गया है, लेकिन सरकार उसे शुरू नहीं कर पाई.

पढ़ें- सतीश पूनिया ने चिकित्सा मंत्री को याद दिलाई उनके ही आदेश पर की गई जांच की रिपोर्ट

केंद्र सरकार के सहयोग से 150 करोड़ की लागत से बना यह सेंटर किसी काम में नहीं आ रहा है. लेकिन सरकार इस बारे में गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में नवजात बच्चों की मौत हो रही थी तो वहीं दूसरी और चिकित्सा मंत्री विदेश दौरे पर थे.

भाजपा के शासन काल के समय मौत का आंकड़ा लगभग इतना ही रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता. कांग्रेस की सरकार आने के बाद बैड गवर्नेंस का यह परिणाम है और भाजपा इस मुद्दे को लेकर किसी भी तरह से पीछे नहीं हटेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details