राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर बोले केंद्रीय कानून मंत्री, 'ये तीन राज्यों में हुई हार की बौखलाहट' - सांसदों के निलंबन का विरोध

देशभर में जहां विपक्षी सांसदों के निलंबन का विरोध कांग्रेस और दूसरे दल कर रहे हैं. इस बीच बीकानेर के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि यह सारा इश्यू तीन राज्यों में हुई हार की बौखलाहट का परिणाम है.

Arjun Ram Meghwal on suspension of MPs
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2023, 4:53 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 10:59 PM IST

सांसदों के निलंबन के विरोध पर क्या बोले केंद्रीय कानून मंत्री

बीकानेर.केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार को एक दिन के बीकानेर के दौरे पर हैं. विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर सवाल पर कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बड़ा बयान दिया है. बीकानेर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में जिस तरह से भाजपा की सरकार बनी है. उसके बाद कांग्रेस और विपक्ष में बौखलाहट है और 13 दिसंबर की घटना का उनको बहाना मिल गया. इसीके चलते इस मुद्दे को लेकर उन्होंने अब इस तरह का मुद्दा बनाया है.

पहले तय हुआ फिर क्यों पलटा विपक्ष:कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि 13 दिसंबर की घटना के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने यह बात कही की संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है और उसके बाद पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की बैठक हुई. सदन की कार्यवाही भी शुरू हो गई, लेकिन उसके बाद पता नहीं क्या षड्यंत्र हुआ कि सांसद लोकसभा में और राज्यसभा में तख्तियां लेकर आए.

पढ़ें:सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्ष का धरना, गोविंद डोटासरा ने सीएम भजनलाल के दिल्ली दौरों पर कही बड़ी बात

उन्होंने कहा कि जबकि यह पहले ही तय हो गया था कि नई संसद में कोई सदस्य तख्ती लेकर नहीं आएगा. जब इस तरह की घटना हुई, तो उनके नाम सामने आए और यह कार्रवाई हुई है. सरकार की कोई भूमिका नहीं है क्योंकि सदन अध्यक्ष चलाते हैं.

Last Updated : Dec 23, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details