बीकानेर.प्रदेश में एक ओर जहां गहलोत सरकार अपने चार (Arjun Meghwal target on Gehlot government ) साल पूरे होने पर प्रदर्शनी लगाकर जनता को अपने विकास कार्यों के बारे में बता रही है तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यानी अब पूरी तरह से प्रदेश की सियासी जंग सुशासन और कुशासन के दावों में विभक्त हो गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को बीकानेर में आयोजित भाजपा की जनाक्रोश सभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्य की गहलोत सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज शेष नहीं बची है. यहां माफिया और बदमाशों की सक्रियता तेजी से बढ़ी है. जिसके कारण आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. जिससे राज्य की जनता परेशान है.
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में जंगलराज कायम है. बेटियों के साथ होने वाले आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. मेघवाल ने इस दौरान गहलोत सरकार पर दुष्कर्म के मामलों पर तुष्टीकरण करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यहां आरोपियों की पहचान के आधार पर कार्रवाई हो रही है. आगे उन्होंने राहुल (law and order failed in state ) गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी तंज कसा. मेघवाल ने कहा कि भारत तो पहले से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में जुड़ चुका है और आज पूरे विश्व में भारत की साख बढ़ी है. ऐसे में अब कांग्रेस को भारत की जगह पार्टी जोड़ने के लिए अभियान चलाने की जरूरत है, क्योंकि कांग्रेस बिखराव की कगार पर है.