राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जनाक्रोश सभा में बोले अर्जुन मेघवाल, राज्य में कानून-व्यवस्था फेल, 23 में जनता करेगी गहलोत सरकार का हिसाब

बीकानेर में आयोजित भाजपा की जनाक्रोश सभा (Arjun Meghwal attacks on Gehlot government) को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सरकार कानून-व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है. यही कारण है कि अब जनता का इस सरकार पर से विश्वास उठ गया है.

Arjun Meghwal in Bikaner,  BJP Janakrosh Yatra
जनाक्रोश सभा में बोले अर्जुन मेघवाल.

By

Published : Jan 10, 2023, 7:27 PM IST

जनाक्रोश सभा में बोले अर्जुन मेघवाल.

बीकानेर.प्रदेश में एक ओर जहां गहलोत सरकार अपने चार (Arjun Meghwal target on Gehlot government ) साल पूरे होने पर प्रदर्शनी लगाकर जनता को अपने विकास कार्यों के बारे में बता रही है तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यानी अब पूरी तरह से प्रदेश की सियासी जंग सुशासन और कुशासन के दावों में विभक्त हो गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को बीकानेर में आयोजित भाजपा की जनाक्रोश सभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्य की गहलोत सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज शेष नहीं बची है. यहां माफिया और बदमाशों की सक्रियता तेजी से बढ़ी है. जिसके कारण आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. जिससे राज्य की जनता परेशान है.

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में जंगलराज कायम है. बेटियों के साथ होने वाले आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. मेघवाल ने इस दौरान गहलोत सरकार पर दुष्कर्म के मामलों पर तुष्टीकरण करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यहां आरोपियों की पहचान के आधार पर कार्रवाई हो रही है. आगे उन्होंने राहुल (law and order failed in state ) गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी तंज कसा. मेघवाल ने कहा कि भारत तो पहले से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में जुड़ चुका है और आज पूरे विश्व में भारत की साख बढ़ी है. ऐसे में अब कांग्रेस को भारत की जगह पार्टी जोड़ने के लिए अभियान चलाने की जरूरत है, क्योंकि कांग्रेस बिखराव की कगार पर है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेतृत्व के सवाल पर बौखलाए खेल मंत्री अशोक चांदना, बोले-आपका इससे क्या लेना-देना

इस बीच सभा में मौजूद रहे सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने पिपली की घटनाओं को लेकर गहलोत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म और गैंगवार (Arjun Meghwal in Bikaner) जैसी घटनाओं से प्रदेश की जनता सहमी हुई है. यही कारण है कि 2023 में जनता परिवर्तन के लिए मतदान करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details