राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अर्जुन राम मेघवाल ने भरा नामांकन, देवी सिंह भाटी समर्थकों ने काले गुब्बारे उड़ाकर किया विरोध - protest against

भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने भाटी समर्थकों के विरोध के बीच नामांकन दाखिल किया. लेकिन इस दौरान भाटी समर्थकों ने आसमान में काले गुबारे उड़ाए और जमकर नारेबाजी की.

नामांकन दाखिल करने के बाद अर्जुन मेघवाल के साथ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, सिद्धि कुमारी

By

Published : Apr 18, 2019, 5:19 PM IST

बीकानेर. संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल ने गुरुवार को देवी सिंह भाटी के समर्थकों के भारी विरोध के बीच नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल के समय अर्जुन मेघवाल के साथ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, सिद्धि कुमारी सहित कई भाजपा नेता और विधायक मौजूद रहे. अपने शुभ मुहूर्त में जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पॉल गौतम के समक्ष भाजपा प्रत्याशी मेघवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया. अर्जुन मेघवाल भाजपा कार्यालय से जब अपने समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे तो देवी सिंह भाटी समर्थकों ने आसमान में काले गुब्बारें उड़ाते हुए अपना विरोध जताया. मेघवाल अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट में दाखिल हुए तो भाटी समर्थक जुलूस में पहुंच गए और बड़ी तादाद में हाथों में काले गुब्बारों का झुंड लेकर आसमान में उड़ा दिए.

विरोध के बीच अर्जुन मेघवाल ने नामांकन दाखिल किया

जिला कलेक्ट्रेट पर पहले से तैनात पुलिस ने भाटी समर्थकों को तितर बितर किया.मेघवाल जब नामांकन दाखिल कर वापिस निकलने लगे तब भी भाटी समर्थकों ने मेघवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल के नामांकन में मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा की कांग्रेस की तो प्रॉब्लम यह है की उनको पहले ही चरण के बाद पराजय का एहसास हो गया है. हमने पहले चरण के चुनाव के बाद आगे के चुनाव की रणनीति तय की और कांग्रेस ने क्या किया सभी दिल्ली में इकट्ठा हो गए.यह जमावड़ा किसके लिए था और सभी चुनाव आयोग गए और कहा ईवीएम खराब है. पराजय का बहाना उन्होंने अभी से ढूंढना शुरू कर दिया है.

जावड़ेकर ने कहा अर्जुन मेघवाल ने आज नामांकन भरा है और मुझे पूरा विश्वास है हमारी पिछले बार से भी ज्यादा मतों से विजय होगी. जावड़ेकर ने यहां पिछली बार से भी ज्यादा एनडीए के पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का दावा किया, और कहा देश में इस वक्त तीन ही सवाल है. प्रधानमंत्री कौन होगा, देश सुरक्षित कौन रखेगा, और देश की तरक्की को ऊंचाई पर कौन ले जाएगा, और 3 तीनों ही प्रश्नों का उत्तर है नरेंद्र मोदी. मेघवाल ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद अपनी भारी मतों से जीत का दावा किया. जब मेघवाल से मीडियाकर्मियों ने जो विरोध हो रहा है उसका सवाल किया तो मेघवाल और जावेड़कर दोनों ने ही सवाल को टॉल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details