बीकानेर.काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन पर आधारित भारत और अमेरिकी सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास सोमवार को शुरू हुआ है. बताया जा रहा है कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत अमेरिकी सेनाओं के संयुक्त युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए आए अमेरिकी सैनिकों की टुकड़ी में एक अमेरिकी सैनिक कोरोना पॉजिटिव मिला है. हालांकि, सेना की प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि नहीं की है और रिपोर्ट नहीं मिलने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि अगर कोई पॉजिटिव आया है तो भी चिंता की बात नहीं है क्योंकि संपूर्ण कोरोना गाइडलाइन के साथ इसकी पालना की जा रही है और लक्षण वाले व्यक्ति को अलग से आइसोलेट भी किया हुआ है. गौरतलब है कि 15 दिन के इस युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए अमेरिका के 240 से ज्यादा सैनिक भाग लेने के लिए महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में पहुंचे हैं. बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में हुई 22 वर्षीय अमेरिकी सैनिक पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है.