बीकानेर.जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल में स्थापित वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया और व्यवस्था बाबत चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मेहता ने सभी सत्र स्थलों का निरीक्षण कर वहां एईएफआई केसों के उपचार और जरूरत के समय उन्हें रेफर करने की पूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया. इसके अतिरिक्त अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए सीएमएचओ, आरसीएचओ और अधीक्षक पीबीएम से व्यवस्था बाबत चर्चा की. मेहता ने की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन के दौरान जिसे टीका लगाया गया है, उसके स्वास्थ्य पर बराबर नजर रखी जाए. उन्होंने निरीक्षण के बाद बताया कि शनिवार 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया जा रहा है. बीकानेर शहर के पांच वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.