राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अक्षय ऊर्जा निगम अध्यक्ष सुबोध अग्रवाल रहे बीकानेर दौरे पर, सोलर प्लांट का किया निरीक्षण - प्रबंध निदेशक डाॅ. सुबोध अग्रवाल बीकानेर में

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डाॅ. सुबोध अग्रवाल मंगलवार को बीकानेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न सोलर प्लांट का निरीक्षण किया.

राजस्थान न्यूज, बीकानेर न्यूज, bikaner news, rajasthan news
अक्षय ऊर्जा निगम अध्यक्ष सुबोध अग्रवाल रहे बीकानेर दौरे पर

By

Published : Mar 9, 2021, 10:43 PM IST

बीकानेर.जिले में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने मंगलवार को नूरसर और दाऊदसर में सोलर इकाईयों का अवलोकन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता भी साथ रहे. डाॅ. अग्रवाल ने नूरसर में 350 मेगावाट क्षमता की निर्माणाधीन अबादा प्राइवेट लिमिटेड सोलर इकाई की कार्य प्रगति के बारे में जाना.

उन्होंने कहा कि इकाई का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए. जिससे जिले में अधिक से अधिक विद्युत उत्पादन हो सके. इसके अलावा उन्होंने दाऊदसर में एजुर प्राइवेट लिमिटेड का अवलोकन किया. इस इकाई में 300 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है. वहीं 300 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत उत्पादन के लिए इकाई निर्माण का कार्य प्रगतिरत है.

उन्होंने कहा कि बीकानेर क्षेत्र में सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. इसके साथ ही राज्य सरकार, सोलर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में गंभीरता से कार्य रही है. वर्तमान में कोलायत और गजनेर क्षेत्र में सोलर ऊर्जा की विभिन्न इकाईयां कार्यरत हैं.

पढ़ें:SPECIAL : बोकारो के साकेत ने कोटा में टीचर्स का एग्जाम लेकर किया कोचिंग का चयन...अब जेईईमेन परीक्षा में बना टॉपर

इस दौरान परियोजना अधिकारी गोपेश शर्मा साथ रहे. इससे पहले डाॅ. अग्रवाल ने जिला कलेक्टर के साथ बैठक करते हुए जिले में सोलर ऊर्जा के संबंध में समीक्षा की. जानकारी अनुसार डाॅ. अग्रवाल बुधवार को जैसलमेर के लिए का दौरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details