राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: चकमा देकर थाने से फरार दुष्कर्म का आरोपी 14 घंटे बाद गिरफ्तार, पुलिस की लापरवाही की भी होगी जांच - Bikaner News

बीकानेर की कोटगेट थाना क्षेत्र में रविवार को पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मी को थाने से धक्का देकर फरार हुए दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में दो लोगों की ओर से आरोपी की मदद करने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस पूछताछ जारी है.

आबिद हुसैन गिरफ्तार, Abid Hussain arrested
आबिद हुसैन गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2020, 12:19 PM IST

बीकानेर. जिले के कोटगेट थाना में पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हुए दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 14 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार सुबह पुलिस ने आरोपी आबिद हुसैन को नया शहर थाना क्षेत्र में एक धार्मिक स्थान से गिरफ्तार किया है.

थाने से फरार आरोपी गिरफ्तार

कोटगेट थानाधिकारी धर्म पूनिया ने बताया, कि पूछताछ के दौरान आरोपी आबिद हुसैन पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया था और देर रात को ही अलग-अलग टीमों को उसके पीछे लगाया गया था. पुलिस ने आरोपी को सूचना के आधार पर नया शहर थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान के अंदर दरगाह से गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया, कि आबिद दुष्कर्म के मामले में आरोपी है. रविवार को पूछताछ के दौरान आरोपी कोटगेट थाने की महिला सब इंस्पेक्टर और संतरी को धक्का देकर भागने में सफल हो गया था.

पढ़ें- डूंगरपुरः ड्राइवर ही निकला पिकअप चोरी का आरोपी, गुजरात के किशनगढ़ से गिरफ्तार

जिसके बाद रात को ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा थाने पहुंच गए और अलग-अलग टीमों को गठित कर आरोपी के पीछे लगाया. पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई. पुलिस को सूचना मिली की देर रात को आरोपी ट्रेन से नागौर जा रहा है. जिस पर बीकानेर से नागौर मार्ग पर अलग-अलग ट्रेनों की तलाशी भी ली गई. लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा.

अलसुबह बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में ही आरोपी के छुपे होने की सूचना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. कोटगेट थाना अधिकारी धरम पूनिया ने बताया, कि आरोपी के फरार होने के बाद दो लोगों की ओर से उसकी मदद करने की बात सामने आ रही है.

फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है, साथ ही मदद करने वाले दोनों लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. इस पूरे मामले में जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने पुलिसकर्मियों की लापरवाही की जांच को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा को जांच सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details