बीकानेर. जिले में बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान एक चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि पटवारी ने निजी स्तर पर एक व्यक्ति को अपने सहायक के तौर पर रखा था. जिसे पुलिस ने पटवारी के साथ गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पटवारी अभिषेक चौधरी अपने साथ निजी स्तर पर एक व्यक्ति को अपने राजदार और अपने सहायक के तौर पर रखता था और पटवारी के हर कारनामे में वो उसका साझेदार था.