राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: ACB ने पटवारी और उसके सहायक को 5 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

बीकानेर में बुधवार को एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक पटवारी और उसके सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसीबी टीम ने पटवारी के घर पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां घर के एक हिस्से में पटवारी ऑफिस संचालित करता था.

पटवारी को एसीबी ने किया ट्रैप, ACB traps Patwari

By

Published : Nov 13, 2019, 6:19 PM IST

बीकानेर. जिले में बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान एक चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि पटवारी ने निजी स्तर पर एक व्यक्ति को अपने सहायक के तौर पर रखा था. जिसे पुलिस ने पटवारी के साथ गिरफ्तार किया है.

रिश्वत लेते हुए पटवारी और उसके सहायक को एसीबी ने किया ट्रैप

बता दें कि पटवारी अभिषेक चौधरी अपने साथ निजी स्तर पर एक व्यक्ति को अपने राजदार और अपने सहायक के तौर पर रखता था और पटवारी के हर कारनामे में वो उसका साझेदार था.

पढ़ेंः भ्रष्ट और लापरवाह अफसरों पर गहलोत सरकार कसेगी शिकंजा, 6 अफसरों को दी जा सकती है अनिवार्य सेवानिवृत्ति

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के निर्देश पर बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के पीछे स्थित रथखाना कॉलोनी में पटवारी अभिषेक चौधरी के किराए के मकान पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जहां मकान के एक हिस्से में पटवारी ऑफिस संचालित करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details