बीकानेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को बीकानेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए आवासन उपायुक्त राज सिंह और लेखा अधिकारी नीलकंठ पुरोहित को एक ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बीकानेर की पटेल नगर स्थित आवासन उपायुक्त राज सिंह के मकान पर एसीबी ने यह कार्रवाई की और इस दौरान आवासन उपायुक्त राज सिंह और लेखाधिकारी नीलकंठ पुरोहित अपने अपने हिस्से की रिश्वत की राशि ठेकेदार से ले रहे थे.
बीकानेर में ACB की बड़ी कार्रवाई, आवासन उपायुक्त और लेखा अधिकारी रंगे हाथों रिश्वत लेते ट्रैप
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बीकानेर में बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बड़े अधिकारियों को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी अपने घर पर ही रिश्वत की राशि का लेनदेन कर रहे थे.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में उपायुक्त राज सिंह पचास हज़ार और लेखा अधिकारी नीलकंठ पुरोहित को बीस हज़ार की रिश्वत की राशि लेते हुए ट्रेप किया गया है.
पूनिया ने बताया कि पूर्व में भी ठेकेदार से उपायुक्त राज सिंह पचास हज़ार की राशि रिश्वत के तौर पर ले चुके थे. वहीं परिवादी से कुल बिल के भुगतान के एवज में आधी राशि रिश्वत के रूप में डिमांड कर रहे थे और परिवादी से शिकायत मिलने के बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया और फिर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. गौरतलब है कि इस साल में अब तक बीकानेर एसीबी टीम ने कुल 6 रिश्वत के प्रकरणों में कार्रवाई की है.