राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB Action in Bikaner: 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, दूसरी बार हुआ है ट्रैप

बीकानेर एसीबी की टीम ने सोमवार को कार्रवाई (ACB Action in Bikaner) करते हुए पटवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्वत की यह राशि खातेदारी काम के लिए ले रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 3, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 5:27 PM IST

बीकानेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बीकानेर इकाई ने सोमवार को एक रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB Action in Bikaner) किया है. बीकानेर इकाई पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. फिलहाल, बीकानेर के सदर थाना में एसीबी की कार्रवाई चल रही है.

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उपनिवेशन विभाग के जैसलमेर के रामगढ़ में पदस्थापित पटवारी गोपाल सिंह राजपुरोहित को खातेदारी इंतकाल दर्ज करने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है. आरोपी पटवारी को बीकानेर के सदर थाने में लाया गया है जहां आगे की कार्रवाई चल रही है.

पढ़ें- ACB Action In jaipur: ट्रैप कर विराटनगर थानाधिकारी के रीडर हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार

पहले भी हो चुका है ट्रैप- ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि आरोपी पटवारी रिश्वत के मामले में पहले भी 10 साल पहले 2012 में भी ₹5000 की रिश्वत की राशि लेते हुए ट्रैप हो चुका है. फिलहाल, टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Oct 3, 2022, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details