बीकानेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बीकानेर इकाई ने सोमवार को एक रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB Action in Bikaner) किया है. बीकानेर इकाई पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. फिलहाल, बीकानेर के सदर थाना में एसीबी की कार्रवाई चल रही है.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उपनिवेशन विभाग के जैसलमेर के रामगढ़ में पदस्थापित पटवारी गोपाल सिंह राजपुरोहित को खातेदारी इंतकाल दर्ज करने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है. आरोपी पटवारी को बीकानेर के सदर थाने में लाया गया है जहां आगे की कार्रवाई चल रही है.