बीकानेर. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है. इन सब के बीच सरकार कानून-व्यवस्था कायम रखने की बात कह रही है लेकिन आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय की बात कहने वाली खाकी पर बीकानेर में शुक्रवार को दाग लग गया.
जहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बीकानेर के नोखा के सीओ महमूद खान को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बीकानेर जिले के नोखा सर्किल के सीओ आरपीएस महमूद खान को एसीबी बीकानेर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई को एसीबी ने बड़े गोपनीय तरीके से अंजाम दिया. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि दहेज हत्या के एक मामले में परिवादियों की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार करने की एवज में सीओ महमूद खान ने रिश्वत मांगी थी.