बीकानेर. आधार कार्ड की महत्ता इन दिनों बढ़ गई है. ये कार्ड पहचान का भी आधार हैं. कई बार छोटी सी भूल बड़ा संकट पैदा कर देती है. कई मामलों में नाम की गलत स्पेलिंग, मोबाइल नम्बर या फिर एड्रेस अपडेट कराने में पसीने छूट जाते हैं (Aadhar Card Changes). ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में दिक्कत पेश आती है. ऑफलाइन गलती सुधार के लिए सामान्यतः व्यक्ति आधार केंद्र सेंटर जाता है. वहां पर छोटे से प्रोसेस के बाद एक हफ्ते या फिर 15 दिन का समय लिया जाता है. कभी कभार तो अपडेशन महीनों में हो पाता है. इसी समस्या से निजात दिलाता है ई-मित्र.
ई मित्र जाएं तो जल्दी होगा काम- दरअसल, देश में आधार केंद्रों की संख्या बहुत ज्यादा. किसी भी सेंटर पर जाइए तो आम लोगों की तादाद भी उसी अनुपात में होती है. इन केन्द्रों पर मुख्यतौर पर आधार कार्ड बनाए जाते हैं लेकिन यहां पहुंचने वाले अधिकतर वो होते हैं जिन्हें त्रुटि ठीक करानी होती है. यही वजह है कि बड़ी संख्या के कारण अपडेशन प्रोसेस डिले हो जाता है (E Mitra for Aadhar). लेकिन अगर भूल सुधार या फिर एड्रेस चेंज कराने के इच्छुकों की यही भीड़ ई मित्र सेंटर जाए तो महज 24 घंटों में प्रोसेस पूरा हो सकता है.