बीकानेर.राज्य कर विभाग ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पान मसाला से भरे एक ट्रक को नाकाबंदी के दौरान जब्त किया है. राज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त को मिली सूचना के बाद एंटीविजन टीम बीकानेर ने कार्रवाई करते हुए इस ट्रक को रोककर जांच की और ट्रक में बड़ी मात्रा में पान मसाला भरा हुआ मिला. कार्रवाई सहायक आयुक्त महेश कुमार मीणा और राज्य कर अधिकारी योगेंद्र तिवारी के निर्देशन में की गई.
जानकारी के अनुसार लाखों रुपए का कर चोरी कर पान मसाला जोधपुर से बीकानेर लाया गया था. दूसरी ओर राज्य कर विभाग ने बीकानेर से पुगल फाटा स्थित एक दुकान पर कर चोरी का सामान भंडारण कर बेचने की सूचना के बाद सर्वे की कार्रवाई को अंजाम दिया. सर्वे में कर चोरी से संबंधित कागजात और मोबाइल जब्त कर जांच शुरू की गई है. सर्वे की कार्रवाई करीब शाम को हुई और करीब तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक चली.