राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Food Poisoning : फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के 9 लोग बीमार, अस्पताल में हुए भर्ती - bikaner family hospitalised after food poisoning

बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में घर में बने खाने को खाने के बाद एक ही परिवार के 9 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो (9 people hospitalised after food poisoning in bikaner) गए. इनमें से 7 लोगों को मंगलवार रात को और अन्य दो को बुधवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है.

9 people hospitalised after food poisoning in bikaner
फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के 9 लोग बीमार, अस्पताल में हुए भर्ती

By

Published : Jun 22, 2022, 3:59 PM IST

बीकानेर. जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र के 2 एसएसएम सियासर चौगान में एक ही परिवार के 9 लोग फूड पॉइजनिंग की वजह से बीमार हो (bikaner family hospitalised after food poisoning) गए. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला इलाज के लिए लाया गया है. इनमें से 7 लोगों को मंगलवार रात में भर्ती कराया गया, वहीं दो अन्य सदस्यों को बुधवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया.

2 एसएसएम सियासर चौगान के सेवाराम के परिवार के महिला-पुरुषों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत के चलते मंगलवार रात अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसी परिवार के दो अन्य सदस्यों को बुधवार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला लाया गया. चिकित्सकों ने बताया कि सभी की स्थिति सामान्य है. सूचना के बाद उपखंड अधिकारी श्योराम व तहसीलदार गिरीधारी सिंह ने परिजनों से जानकारी लेकर स्थिति के बारे में पूछताछ की.

पढ़ें:Food Poisoning : राजधानी में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, तीन गंभीर

घर में चल रहा चिनाई का काम: दरअसल पीड़ित परिवार के घर में निर्माण कार्य चल रहा है. यहां काम कर रहे श्रमिकों ने घर से केवल पानी पिया जबकि खाना वही खाया जो वे साथ लेकर आए थे. दूसरी ओर परिवार के लोगों ने घर का बना खाना ​खाया, जिसमें सब्जी और लस्सी शामिल थी. परिवार को आशंका है कि फूड पॉइजनिंग इसी खाने से हुई. उनका मानना है कि यदि पानी में कोई दिक्कत होती, तो वहां काम कर रहे श्रमिकों को भी तबीयत खराब होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details