बीकानेर. बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और अब बीकानेर में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को बीकानेर में एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इससे प्रशासन और चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ गई है. वहीं, अब बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 130 हो गई है.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़: पुलिसकर्मियों ने मास्क पहन कर दी ASI पदोन्नति के लिए परीक्षा
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि 2 दिन पहले कोटगेट थाना क्षेत्र के कसाईबारी इलाके में रहने वाली महिला की कोरोना इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. उसके बाद उसके परिवार और संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए थे. महिला के परिवार के लोगों की शनिवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के एक डॉक्टर और एक छतरगढ़ की महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.