बीकानेर. राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department) ने प्रदेश के 89 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सीधे उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के (89 government schools upgraded in Rajasthan) निर्देश दिए हैं. ये क्रमोन्नत मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप करने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही पूर्व में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 445 पदों को समाप्त करते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1157 पदों की स्वीकृति भी जारी की है. शिक्षा विभाग ने शिक्षा निदेशालय को इन स्वीकृति के आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश का पत्र भेजा है.
मिलेगी सुविधा: मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप प्रदेश के अलग-अलग जिलों की 89 प्राइमरी सेक्सन के विद्यालयों की जगह अब सीनियर सेकंडरी विद्यालय खोलने की स्वीकृति दी गई है. स्कूलों में पदों का सृजन भी कर दिया गया है, जिससे आने वाले दिनों में इन स्कूलों में पदस्थापन होंगे. इससे वहां के विद्यार्थियों को कहीं और नहीं जाकर उसी विद्यालय में 12वीं कक्षा तक की शिक्षण सुविधा मिलेगी.