राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में Corona के 87 नए मामले आए सामने...अब तक 56 मौत - rajasthan news

बीकानेर में कोरोना संक्रमण कहर अब बढ़ता ही जा रहा है. जिले में शनिवार को 87 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार को 75 और शुक्रवार को 88 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. प्राप्त जानकारी में बीकानेर में अब तक कोरोना से कुल 56 लोगों की मौत हो चुकी है.

बीकानेर न्यूज, राजजस्थान न्यूज, bikaner news, rajasthan news
बीकानेर में कोरोना का कहर जारी, 87 नए पॉजीटिव मामले आए सामने

By

Published : Aug 8, 2020, 9:51 PM IST

बीकानेर.जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को एक बार फिर बीकानेर में 87 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को आई रिपोर्ट में कुल 87 पॉजिटिव सामने आए हैं. जिनमें से शहर के अलग-अलग हिस्सों से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं.

चिकित्सा विभाग के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र के देशनोक में 13 और श्रीडूंगरगढ़ से 8 लोगों की कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2500 के पार पहुंच गया है. जिनमें से 1741 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है.

जानकारी के अनुसार शनिवार को एक महिला की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिसके बाद जिले में कुल 56 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. बीकानेर में अबतक कुल 729 कोरोना के एक्टिव केस हैं, हालांकि कोरोना मृतकों की संख्या में तकरीबन ढ़ाई फीसदी का इजाफा हुआ है. जो कि चिकित्सा विभाग के लिए चिंता का विषय हो गया है. जिसके बाद प्रशासन, विभाग पूरे अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं.

पढ़ें:पायलट को लेकर दिए गहलोत के बयान पर भड़के गुर्जर नेता, कहा- जीरो लेवल पर पहुंच गए हैं CM

उदयपुर में 29 नए संक्रमित मरीज आए सामने...

लेकसिटी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. शनिवार को भी यह क्रम जारी रहा और उदयपुर में 29 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. शनिवार को आए नए संक्रमित मरीजों में से 6 कोरोना वॉरियर्स भी थे. जबकि 13 उदयपुर के आदिवासी अंचल में सामने आए हैं. शनिवार को आए सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details