बीकानेर.सरकारी विद्यालयों में व्याख्याताओं, प्रिंसिपल और शिक्षकों के पद रिक्त हैं और इन रिक्त पदों को भरने के लिए कई बार तालाबंदी जैसे मामले भी देखने को मिलते हैं. लेकिन कहते हैं कि यदि सरकार चाहे तो सबकुछ संभव है. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है शिक्षा विभाग की ओर से जारी हुई तबादले सूची में. दरअसल शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा बेगम की दखलअंदाजी और दबदबे के बाद एक तबादला सूची जारी हुई है जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अलग-अलग विषयों के 86 व्याख्याताओं को केवल भरतपुर जिले में स्थानांतरित किया गया (86 lecturers transferred in Bharatpur) है.
राहुल गांधी की यात्रा बनी कारण: हालांकि लंबे समय से इन स्कूलों में अलग-अलग विषयों के व्याख्याताओं के पद रिक्त थे, लेकिन बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के चलते स्कूलों में रिक्त पदों को करने के लिए यह तबादला सूची जारी की गई है. खाली पदों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की ओर से किसी भी तरह का कोई विरोध या ज्ञापन नहीं दिया गया है. इसे लेकर पहले से ही रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग में एक तबादला सूची जारी हुई है. इस तबादला सूची में सब का स्थानांतरण भरतपुर जिले में अलग-अलग गांवों में कर दिया गया है.