बीकानेर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी के मामले देखने को मिल रहे हैं. इसको लेकर बीकानेर जिला प्रशासन ने (scarcity of teacher in Govt Schools of Bikaner) नवाचार करते हुए एकल शिक्षक वाले सरकारी स्कूलों में स्मार्ट टीवी की व्यवस्था की है. जिले के 43 भामाशाहों ने सवा करोड़ रुपए से अधिक राशि के 750 स्मार्ट टीवी एकल अध्यापक वाले सरकारी स्कूलों में शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने के लिए भेंट किए. इनका वितरण रविंद्र रंगमंच पर आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल की मौजूदगी में हुआ. इस दौरान भामाशाह का भी सम्मान किया गया.
शिक्षा मंत्री कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 'डिजिटल इनिशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन-शिक्षा के बढ़ते कदम की' शुरुआत (Smart TVs handed over to Govt Schools of Bikaner) जयपुर से की. इसे बीकानेर से धरातल पर उतारा गया है. उन्होंने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से की गई यह पहल विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी रहेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में ऑनलाइन क्लासेज बेहद फायदेमंद साबित हुईं. राज्य सरकार ने इस मुश्किल दौर में शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने के लिए ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करवाया. उन्होंने कहा कि बीकानेर में भामाशाहों के सहयोग की समृद्ध परंपरा है. शिक्षा के लिए इनकी ओर से किया गया सहयोग अतुलनीय है. इसके दूरगामी फलदायी परिणाम होंगे.
पढ़ें. शिक्षक की कमी को लेकर प्रदर्शन, तीसरे दिन भी छात्राओं का धरना जारी