राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: मंगलवार को 74 नए कोरोना के मामले मिले, कुल आंकड़ा पहुंचा 1507

बीकानेर जिले में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामलों के बीच मंगलवार को बीकानेर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1500 के पार हो गई हैं. वहीं कुल 74 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं.

बीकानेर न्यूज, राजस्तान न्यूज, rajasthan news, bikaner news
बीकानेर में 74 नए पॉजिटिव मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 1507

By

Published : Jul 22, 2020, 1:33 AM IST

बीकानेर.बीकानेर में अब कोरोना लगातार अब कम्युनिटी स्प्रेड का रूप लेता हुआ नजर आ रहा है. बीकानेर में मंगलवार को कोरोना के 1507 पॉजिटिव हो गए हैं. वहीं जिले में 74 नए कोरोना के मामले आए हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि मंगलवार को सामने आए 74 पॉजिटिव केस बीकानेर के हैं.

बीकानेर में अब कोरोना के कुल 1507 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. जिनमें 34 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मीणा ने बताया कि अब तक 679 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 794 एक्टिव केस हैं. मंगलवार की शाम बीकानेर में 26 पॉजिटिव मरीजों रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.

जिले में अब तक कुल 52 हजार से ज्यादा कोरोना की जांच की जा चुकी है. हालांकि कोरोना के चलते शहर के तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. हालांकि मंगलवार से जिला कलेक्टर नमित मेहता आदेश जारी कर आवश्यक कार्य से निकलने वाले लोगों के लिए सुबह 8 से 10 और शाम को 5 से 7 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी है.

पढ़ें:बुधवार को लोकपर्व 'सिंजारा' के रंग में रंगी नजर आएगी गुलाबी नगरी

वहीं अब जिला कलेक्टर ने बीकानेर में दो RAS अधिकारियों रचना भाटिया और कन्हैयालाल सोनगरा को कोरोना कंट्रोल के लिए बनाई गई टीमों का नोडल अधिकारी बनाया है. यह दोनों अधिकारी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर लिए जाने वाले सैंपल की भी मॉनिटरिंग करेंगे.

राजस्थान में कोरोना अपडेट..

प्रदेश में मंगलवार को 983 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 9 मरीजों का मौत मंगलवार को दर्ज की गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमित आंकड़ों की संख्या 31373 पहुंच गई. वहीं मरने वालों का आकंड़ा 577 पर पहुंच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details