बीकानेर. जिले में कोरोना लगातार अब कम्युनिटी स्प्रेड का रूप लेता हुआ नजर आ रहा है. बीकानेर में शनिवार शाम तक 62 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बीएल मीणा ने बताया कि शनिवार को सामने आए 62 पॉजिटिव केस बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्र के 6 के अलावा बाकी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से आए हैं.
वहीं बीकानेर में लगातार कोरोना के सामने आ रहे हैं. शनिवार को आई रिपोर्ट में एक पार्षद के साथ ही शहर के बड़े निजी स्कूल के संचालक का भी पॉजिटिव रिपोर्ट आया हैं. इसके अलावा शनिवार को बीकानेर में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिले में अब कोरोना के कुल 1330 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.
जिनमें 32 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि CMHO का कहना है कि कोरोना से कुल मौत 30 हुई है. मीणा ने बताया कि अब तक 480 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 818 एक्टिव केस हैं. बीकानेर में अब तक कुल 50 हजार के करीब कोरोना की जांच की जा चुकी है. शहर के तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू के चलते आधा शहर कर्फ्यू की जद में है.
वहीं पॉजिटिव आए लोगों के क्षेत्र में भी कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर अगले एक सप्ताह में शहर के अलग-अलग जोन में रैंडम सर्वे के तहत 10 हजार से ज्यादा सैंपल करने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के ब्लॉक लेवल की टीमों को भी शहर में जरूरत पड़ने पर बुलाने के निर्देश दिए हैं.