बीकानेर.जिले में बुधवार को 46 कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही बीकानेर में अब तक कुल 1915 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, लगातार सामने आ रहे कोरोना मरीजों के बीच बुधवार को एक साथ 180 लोग रिकवर भी हुए हैं, जिससे चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है.
पढ़ें:Special: खाकी के प्यार-दुलार से लौटी विक्षिप्त की याददाश्त, 10 साल पहले बिछड़े परिवार से मिलाया
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि बुधवार को कोरोना के कुल 46 नए केस सामने आए हैं. इसमें 10 केस ग्रामीण क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ और दियातरा में भी मिले हैं. श्रीडूंगरगढ़ में बैंक ऑफ बड़ौदा के 6 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, बुधवार तक 66 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है.
डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि बीकानेर में अब तक 43 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. वहीं, बुधवार को 180 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं. अब तक कुल 1916 कोरोना मरीजों में से करीब 1275 लोग रिकवर हो चुके हैं. अब बीकानेर में कोरोना के 597 केस एक्टिव हैं.