राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: शुक्रवार को सामने आए 46 कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा 425 पर पहुंचा - बीकानेर न्यूज़

बीकानेर में शुक्रवार सुबह जहां 20 कोरोना मरीज सामने आए, वहीं रात को 26 कोरोना मरीज मिले. इस तरह बीकानेर में शुक्रवार को कुल 46 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीकानेर में अब तक 425 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हो चुके हैं. वहीं, जिले के 7 थाना क्षेत्रों में करीब 130 जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है.

बीकानेर में कोविड-19, Bikaner News
बीकानेर में शुक्रवार को मिले 46 कोरोना मरीज

By

Published : Jul 4, 2020, 3:50 AM IST

बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू होता जा रहा है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीकानेर में शुक्रवार सुबह जहां 20 कोरोना मरीज सामने आए, वहीं रात को 26 कोरोना मरीज मिले. इस तरह बीकानेर में शुक्रवार को कुल 46 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि शुक्रवार को सर्वाधिक 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं. इससे पहले पिछले शनिवार को 44 कोरोना पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए थे. शुक्रवार को सामने आए इन कोरोना मरीजों में अधिकतर बीकानेर शहर के अलग-अलग अंदरुनी क्षेत्रों से हैं.

पढें:अजमेर में कोरोना के 13 नए मामले, 2 डॉक्टर और 5 नर्सिंगकर्मी भी संक्रमित

बता दें कि बीकानेर में अब तक 425 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हो चुके हैं, जिनमें से 17 की मौत हो चुकी है. लॉकडाउन में जहां बीकानेर में कुल 108 कोरोना मरीज थे. वहीं, अनलॉक-1 के दौरान सिर्फ जून माह में करीब 250 नए कोरोना केस सामने आए. जुलाई के महज 3 दिनों में 79 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं.

पढें:पोषाहार वितरण पर ममता भूपेश का बड़ा बयान, कहा- किसी का रोजगार नहीं छीना है...

बीकानेर के 7 थाना क्षेत्रों में करीब 130 जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है. बीकानेर में लगातार बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को कुछ मॉल बंद करवाए गए हैं. साथ ही बता दें कि 2 दिन पहले डीएसओ कार्यालय के सूचना सहायक के संक्रमित मिलने के बाद शुक्रवार को उनके माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. ऐसे में अब लोगों में कोरोना का खौफ बढ़ रहा है. वहीं, अब लोग लॉकडाउन की भी मांग करते हुए नजर आ रहे हैं.

राजस्थान में फिलहाल कोरोना के 3331 एक्टिव केस

राजस्थान में फिलहाल कोरोना के 3331 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में शुक्रवार को 390 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 19052 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद प्रदेश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 440 हो गया है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 869602 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 15281 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 14962 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details