बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 37 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसके बाद बीकानेर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4,559 पहुंच गया है. साथ ही पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.
बता दें कि, बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया है कि, शुक्रवार को सामने आए पॉजिटिव केस शहरी क्षेत्र में सामने आए हैं. वहीं बीकानेर में अब तक कुल 4559 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब तक बीकानेर में कुल 83 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. बीकानेर में वर्तमान में अब कोरोना के 1026 केस एक्टिव हैं.
जिले में अब तक 3450 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव होकर रिकवर हो चुके हैं. बीकानेर में एक ओर जहां लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बीकानेर में जिला प्रशासन के निर्देशों पर चिकित्सा विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. बीकानेर में अब तक कुल 12,1000 लोगों की जांच की जा चुकी है. हालांकि जांच के लिए जरूरी एक केमिकल के शार्ट पड़ने पर बीकानेर में दो दिन से जांच कम हो रही है.