बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीकानेर में कोरोना संक्रमण अब कम्युनिटी स्प्रेड का रूप लेता हुआ नजर आ रहा है. बीकानेर प्रदेश के उन बड़े शहरों में शामिल हो गया है, जहां कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. बीकानेर में शुक्रवार दोपहर 33 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
पढ़ें:MLA हॉर्स ट्रेडिंग केस: ऑडियो क्लिप की जांच के लिए SOG की टीम जाएगी मानेसर
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. शुक्रवार दोपहर 33 नए कोरोना पॉजिटिव केस बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आए हैं. इसमें एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित मिले हैं, वहीं पहले कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों के परिवार के लोग भी संक्रमित हुए हैं.
डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि जिले में अब तक 410 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. फिलहाल यहां 787 एक्टिव केस हैं. बीकानेर में अब तक कुल 49,000 से ज्यादा जांच की जा चुकी है.