राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में बड़ा हादसा, डिग्गी में नहाने उतरे 3 युवकों की डूबने से मौत - Youths died in tubewell

बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में नोसरिया मिंगसरिया गांव में रविवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां खेत में बनी पानी की डिग्गी में नहाने उतरे 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार युवकों की मौत अपने एक साथी को डूबने से बचाने के दौरान हुई है.

Three youths drowned in water tank, Youths died in tubewell tank
डिग्गी में नहाने उतरे तीन युवकों की डूबने से मौत

By

Published : Jun 21, 2020, 5:19 PM IST

श्री डूंगरगढ़ (बीकानेर). जिले के श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के नोसरिया मिंगसरिया गांव में रविवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां खेत में बनी पानी की डिग्गी में नहाने उतरे तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है मिंगसरिया गांव की रोही में रामलाल का ट्यूबवेल है.

डिग्गी में नहाने उतरे तीन युवकों की डूबने से मौत

जहां ट्यूबवेल के पास सिंचाई के लिए एक बड़ा पानी का होद बनाया हुआ है. जिसमें तीनों युवक नहाने के लिए उतरे थे. इस दौरान नहाते समय रामनिवास जाट का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. वहीं, जब वह डूबने लगा तो उसके साथी राजेश प्रजापत और बजरंग लाल जाट ने उसे बचाने का प्रयास किया.

पढ़ें-अनूठा प्रदर्शन : बंदरों को छुड़ाने के लिए खुद हुए पिंजरे में कैद...

लेकिन डिग्गी की गहराई ज्यादा होने के कारण तीनों ही युवक डिग्गी में डूब गए. घटना के बाद परिजन तुरंत तीनों को डूंगरगढ़ के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल तीनों के शव डूंगरगढ़ की मोर्चरी में रखे हुए हैं. इनमें से एक युवक बजरंग लाल जाट आर्मी का जवान बताया जा रहा है, जो छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था.

वहीं, इस हादसे की खबर सुनकर श्री डूंगरगढ़ कस्बे में शोक की लहर फैल गई है. पुलिस के अनुसार इस घटना में प्रथम दृष्टया यह सामने आ रहा है कि तीनों युवक की मौत रामनिवास को बचाने के दौरान हुई है. फिलहाल, तीनों युवकों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details