बीकानेर.जिले में कोरोना के संक्रमण का रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को बीकानेर में कोरोना के तीन और पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मंगलवार को सामने आए तीन केस को मिलाकर अब बीकानेर में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 138 पर पहुंच गया है.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि मंगलवार को सामने आए पॉजिटिव में सोनगिरी कुआं निवासी एक युवती पॉजिटिव आई है. बता दें की यह युवती पीबीएम अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है. जानकारी के अनुसार युवती सुरक्षा गार्ड की रिश्तेदार बताई जा रही है. पीबीएम में कार्यरत सुरक्षा गार्ड 4 दिन पहले पॉजिटिव के रूप में सामने आया था.