राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में कोरोना के 3 नए पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंच 138 - ईटीवी भारत की खबर

बीकानेर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को बीकानेर में तीन और पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं सोमवार को भी बीकानेर में 2 पॉजिटिव केस सामने आए थे.

बीकानेर में 3 नए मरीज, 3 new patients in Bikaner
कोरोना के 3 नए पॉजिटिव केस आए सामने

By

Published : Jun 16, 2020, 3:45 PM IST

बीकानेर.जिले में कोरोना के संक्रमण का रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को बीकानेर में कोरोना के तीन और पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मंगलवार को सामने आए तीन केस को मिलाकर अब बीकानेर में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 138 पर पहुंच गया है.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि मंगलवार को सामने आए पॉजिटिव में सोनगिरी कुआं निवासी एक युवती पॉजिटिव आई है. बता दें की यह युवती पीबीएम अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है. जानकारी के अनुसार युवती सुरक्षा गार्ड की रिश्तेदार बताई जा रही है. पीबीएम में कार्यरत सुरक्षा गार्ड 4 दिन पहले पॉजिटिव के रूप में सामने आया था.

पढ़ेंःसमझौता लागू नहीं होने से गुर्जर संघर्ष समिति नाराज, सरकार ने गठित की 4 मंत्रियों की समिति

वहीं दो अन्य पॉजिटिव बीकानेर के कमला कॉलोनी और मुक्ता प्रसाद नगर से सामने आए हैं. इसी के साथ बीकानेर में अब दो और नए कंटेनमेंट जोन बन गए हैं. हालांकि बीकानेर में अब तक कुल 105 पॉजिटिव रिकवर होकर नेगेटिव हो चुके हैं. साथ ही उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा चुका है वहीं अब महज 33 एक्टिव केस हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं चिकित्सा विभाग के लिए राहत की खबर है. लेकिन लगातार सामने आ रहे पॉजिटिव के चलते कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा भी बरकरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details